भाजपा के झूठे सपनो का नहीं पड़ेगा झारखंड में कोई असर : हेमंत सोरेन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2014

भाजपा के झूठे सपनो का नहीं पड़ेगा झारखंड में कोई असर : हेमंत सोरेन

hemant soren in dumka
झारखंड के मुख्यमंत्री और दुमका से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी पर जनता को झूठा सपना दिखाने का आरोप लगाते हुये कहा कि झारखंड की जनता पर भाजपा के झूठे सपनों का कोई असर नहीं पड़ेगा. श्री सोरेन ने आज यहां अपने खिजुरिया स्थित पार्टी के उप प्रधान कार्यालय में उपस्थित कार्यर्कताों को संबोधित करते हुये चुनावी अभियान का शंखनाद किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का झारखंड मे स्वागत है लेकिन इस राज्य में उनका सपना साकार नहीं होगा। केन्द्र की भाजपा सरकार ने लोकसभा चुनाव के दौरान काला धन वापस लाने और महंगाई कम करने का झूठा सपना दिखाया था लेकिन भाजपा का दिखाया सपना झूठा साबित हुआ है। श्री सोरेन ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी केन्द्र सरकार की मेहरवानी से नहीं हुई है बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम कम होने के आधार पर पेट्रोलियम पदार्थो की कीमतों में कमी आती है। भाजपा इसे अपनी उपलब्धि बताकर जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरु किया गया जन धन योजना के तहत गरीबों के खाते में अभी तक कोई राशि नहीं पहुंची है। इससे भाजपा सरकार का दावा खोखला साबित हुआ है।

उन्होंने चुनाव आयोग से स मामले में संज्ञान लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि संथालपरगना झारखंड मुक्ति मोर्चा का मजबूत दुर्ग रहा है और इस दुर्ग में किसी की नहीं चलेगी। केन्द्र सरकार संथालपरगना काश्तकारी अधिनियम और छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम मे संशोधन कर ग्राम पंचायतों के अधिकार से वंचित करने का प्रयास कर रही है। एसपीटी और सी एन टी एक्ट की रक्षा झामुमो ही कर सकती है तथा इन अधिनियमों के साथ छेडछाड बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इसकी रक्षा करने के लिये उनकी पार्टी खून की नदी बहाने को भी तैयार है।  श्री सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार बनी तो राज्य की विभिन्न नौकरियों में 50 प्रतिशत सीट महिलाों के लिये आरक्षित की जायेगी और तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के सभी पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति सुनिश्चित की जायेगी 1 उन्होंने दावा किया कि प्रथम चरण मेंराज्य के 13 विधानसभा क्षेत्रों में सम्पन्न मतदान में कम से कम आठ सीटों पर झामुमो को निश्चित जीत मिलेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: