मुलायम लालू जल्दी ही हो जायेंगे एक दूसरे के रिश्तेदार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

मुलायम लालू जल्दी ही हो जायेंगे एक दूसरे के रिश्तेदार

mulayam-lalu-will-be-relative
देश के दो ताकतवर राजनीति घराने जल्दी ही एक होने के आसार हैं। सूत्रों के अनुसार सब कुछ ठीक रहा तो समाजवादी पार्टी सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के एक दूसरे के समधी बन जाएंगे। सपा अध्यक्ष के पौत्र और लालू प्रसाद यादव की पुत्री राज लक्ष्मी की मंगनी की रस्म दिसम्बर के मध्य में होने की संभावना है। तेजप्रताप सिहं यादव हाल ही में मैनपुरी लोकसभा सीट से उपचुनाव जीतकर सांसद बने हैं। मैनपुरी सीट मुलायम सिंह यादव के इस्तीफे से रिक्त हुई थी।

तेजप्रताप सिंह यादव सपा अध्यक्ष के भतीजे रणवीर सिंह यादव  के पुत्र हैं। उनका जन्म इटावा जिले के सैफई गांव में 21 नवम्बर 1987 को हुआ था। राजनीतिक प्रक्षकों के अनुसार दोनो यादव घरानों के बीच वैवाहिक रिश्ते होते हैं. तो जनता दल के एक बार फिर अस्तित्व में आने की सम्भावना बढ गयी है। जनता दल में प्रभावी इन दोनो नेताों के बीच एक दौर ऐसा आया था. जब दोनो में तल्खी बढी थी। सन 1997 में संयुक्त मोचर्े की सरकार में लालू यादव की वजह से मुलायम सिंह यादव प्रधानमंत्री बनते.बनते रह गये थे।

कोई टिप्पणी नहीं: