राष्ट्र के विकास में सड़क की भूमिका महत्पूर्ण: सतीशचन्द्र दूबे
- करीब डेढ करोड में दो किलोमीटर सड़क एक वर्ष मे होगी तैयार
नरकटियागंज(अवधेश कुमार शर्मा) नरकटियागंज प्रखण्ड के साठी थानाक्षेत्र के कटहरी से कदमवा टोला तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्र्तगत बनने जा रहे सड़क का शिलान्यास वालमीकिनगर सांसद सतीशचन्द्र दूबे ने किया। सूत्र बताते है कि शुक्रवार को अपने समर्थकों के साथ वाल्मीकिनगर से भाजपा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने वेदमंत्रोंच्चार के साथ नारियल फोड़ कर उपर्युक्त सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। शिलान्यास कार्य के अवसर पर आयोजित एक छोटी सभा में सतीशचन्द्र दूबे ने उपसिथत लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोंच है कि प्रत्येक गांव व टोला मुख्य सडक से जुड़े। किसी राष्ट्र के विकास के लिए शिक्षा, बिजली, पानी और सड़क आवयक पहलू होता है, कटहरी से कदमवा टोला सड़क के बन जाने के कार्य से लोगो के साथ प्रधानमंत्री का सपना अब साकार होने जा रहा है। शिलान्यास स्थल पर ग्रामीण विकास विभाग नरकटियागंज के कार्यपालक अभियंता ब्रहमचारी ने बताया कि लगभग दो किलोमीटर तक सड़क का निर्माण कार्य की अनुज्ञप्ति ़माॅ विन्घ्यवासनी कन्सट्रक्सन को दिया गया है। उक्त सड़क निर्माण कार्य में 1 करोड़ 56 लाख 76 हजार 738 रूप्ये की लागत आ रही है। जिसे अनुज्ञप्तिधारक कम्पनी को एक वर्ष के अन्दर पूरा करना है। ग्रामीण विकास के इस मुबारक मौके पर भारतीय जनता पार्टी साठी मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, राज्य कार्यकारणी सदस्य अब्दुर्रहमान, सांसद के सहायक रंजु, सेमरी पंचायत के सरपंच उमेश राव, जल संसाधन मंच के मंडल अध्यक्ष शंभु राव, अध्यक्ष शंभु सिंह, गिरीन्द्र राव, बिजय राव, पिंटु मिश्र, संवेदक वीरेन्द्र कुमार तिवारी, अजय प्रताप तिवारी, संजय तिवारी समेत अन्य जन मौजूद रहे।
यात्री किराया में संशोधन करने की जिला पदाधिकारी से मांग
नरकटियागंज(पच) जनता दल राष्ट्रवादी के जिलाध्यक्ष महम्मद गुलाम साबीर और प्रदेश महासचिव मेराजुद्दीन खान ने जिला पदाधिकारी को फैक्स संदेश भेजकर निजी वाहन चालकों द्वारा मनमाने ढंग से किराया भाड़ा वसूलने के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। इस बावत नेताद्वय ने दलील दिया है कि डिजल व पेट्राॅल की कीमतों में लगातार गिरावट के बावजूद निजी बस व अन्य वाहन संचालक व चालक मनमाने ढंग से भाड़ा वसूल कर आम जनों को तबाह कर रहे है। उन्होंने कहा है कि नरकटियागंज से बेतिया महज 37 किलोमीटर है, जबकि किराया 40 रूपये दूसरी ओर बेतिया से अरेराज की दूरी भी करीब इतनी ही है, तथापि यात्री को किराया क्रमशः 40 और 45 रूपये देने पड़ते है। नरकटियागंज और बेतिया से चनपटिया की दूरी भी करीब 18 किलोमीटर है जबकि किराया 20 से 25 रूपये वसूले जाते हैं। जद राष्ट्रवादी के नेताओं ने जिला पदाधिकारी को भेजे पत्र की प्रतिलिपि आयुक्त को भी प्रेषित करते हुए कहा है कि वाहन संचालन के युनियन व प्रशासन के बीच वार्ता के उपरान्त जनहित में कदम उठाये जाए तथा सभी बस पड़ाव पर किराया तालिका उपलब्ध कराये जाए।
राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक में शिक्षा पर जोर
नरकटियागंज(पच) नगर परिषद के पोखरा चैक स्थित मंदिर परिसर में स्थित विवाह भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा की बैठक सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता दिनेश ठाकुर ने किया। उक्त बैठक में समाजिक एकता के साथ समाज में शिक्षा पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया। दिनेश ने कहा कि समाज के लोगों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अपनी आर्थिक स्थिति के अनुरूप शिक्षा अवश्य दे। बिना ज्ञान के आदमी पशु के समान होता हैं, ज्ञान के लिए शिक्षा आवश्यक है। नाई समाज के उत्थान के लिए सभी को एकजुट होना होगा और आवश्यकता पड़ने पर समाज के लोग एकजुट होकर भरसक किसी एक की मदद करने को आगे आयेगे। बैठक में लक्षमण ठाकुर, कलाम मियाँ, राजु ठाकुर, रामजन्म ठाकुर, शनि ठाकुर और विनोद ठाकुर मुख्य रूप से शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें