बदायूं : बहनों ने की थी खुदकुशी, नहीं हुआ था बलात्कार : सीबीआई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 27 नवंबर 2014

बदायूं : बहनों ने की थी खुदकुशी, नहीं हुआ था बलात्कार : सीबीआई

twist-in-badaun-gang-rape-case-cbi-says-two-sisters-committed-suicide-were-not-killed
इस साल मई में उत्तरप्रदेश के बदायूं जिले में पेड़ से लटकी पायी गयीं दो चचेरी बहनों की मौत की जांच कर रही सीबीआई इस नतीजे पर पहुंची है कि उन दोनों ने आत्महत्या की थी। सामूहिक बलात्कार और हत्या के आरोपों को लेकर सबूत नहीं मिला। सीबीआई प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने आज बताया, ‘करीब 40 वैज्ञानिक रिपोर्ट के आधार पर सीबीआई का निष्कर्ष है कि बदायूं मामले में दोनों नाबालिग लड़कियों से बलात्कार नहीं हुआ था और उनकी हत्या नहीं की गयी, जैसा कि एफआईआर में आरोप था।’ उन्होंने कहा, ‘जांच से नतीजा निकला है कि यह आत्महत्या का मामला है।’ जून में जांच का जिम्मा संभालने वाली सीबीआई ने कहा कि लड़कियों पर यौन हमला और हत्या का कोई सबूत नहीं है। एजेंसी बदायूं की अदालत में कल अपनी अंतिम रिपोर्ट दाखिल कर सकती है।

सीबीआई कटरा गांव में दो किशोरियों की कथित हत्या और बलात्कार के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए पांच लोगों पप्पू, अवधेश और उर्वेश यादव (तीनों भाई) और कांस्टेबलों छत्रपाल यादव तथा सर्वेश यादव के खिलाफ आरोपपत्र दायर नहीं करने का फैसला पहले ही कर चुकी है। एक लड़की की उम्र 14 साल और दूसरी की उम्र 15 साल थी। घटना पर देशभर में प्रदर्शन हुए। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर राज्य की समाजवादी पार्टी सरकार चारों ओर से घिर गयी थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरोपियों को हत्या से जोड़ने का कोई सबूत नहीं है। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘मेडिकल बोर्ड इस नतीजे पर पहुंचा कि किसी भी पीड़िता पर यौन हमले का मामला संदिग्ध प्रतीत होता है।’ सीबीआई ने हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर डीएनए फिंगर प्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स (सीडीएफडी) की मदद ली थी जिसने दोनों लड़कियों पर यौन हमले को खारिज कर दिया। लाई डिटेक्शन टेस्ट में पांच लोगों के खिलाफ कुछ सबूत नहीं मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: