“यूनिटी मिशन फाउंडेशन” संस्था द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 29 नवंबर 2014

“यूनिटी मिशन फाउंडेशन” संस्था द्वारा कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि

unity-mission-foundation
पश्चिमी दिल्ली के हरी नगर क्षेत्र में एतिहासिक घंटाघर चौक पर “यूनिटी मिशन फाउंडेशन” संस्था द्वारा 26/11 के शहीदों की याद में कैंडल मार्च एवं श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली एनसीआर से आये सैंकड़ो लोगो ने मोमबत्तियों और फूलों के साथ शहीदों को याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.



unity-mission-foundation
इस अवसर पर पुनः भा.ज.पा. में शामिल हुए दिल्ली सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सरदार हरशरण सिंह बल्ली, ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की आज के नौजवानों को इन शहीदों से देशभक्ति का जज्बा सीखना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता श्री हरीश खुराना जी ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि आज की नई पीढ़ी शहीदों की उन कुर्बानियों से सीखती रहे. कार्यक्रम में मशहूर पंजाबी गायक दिलबाग सिंह और हनी दत्त डांगी सहित बहुत से गायक और कलाकारों ने भी देशभक्ति के गीत गा कर श्रद्धांजलि अर्पित की. मशहूर गायक दिलबाग सिंह ने जैसे ही ए मेरे वतन के लोगों गीत गया तो उपस्थित जनसमूह में बहुत से लोगों की अश्रुधारा बह निकली. यूनिटी मिशन संस्था के अध्यक्ष श्री अशोक राजपूत ने कहा की मुंबई में हुए इस आतंकवादी हमले का आज के भारत के युवा मस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ा है और युवा अब आतंकवाद के खिलाफ और जागरूक हो रहे हैं और हम इस प्रकार के क्रायक्रम आगे भी करते रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनिटी मिशन के पश्चिमी जिला के अध्यक्ष श्री संदीप महाजन एवं संचालन मशहूर एंकर श्री दिनेश कांडपाल पत्रकार इंडिया टीवी ने किया.

देश की लिए जान देने वाले वीरों की याद में श्रद्धांजलि  अर्पण करने वालों में  स्थानीय पूर्व निगम पार्षद किरण चोपड़ा, यूनिटी मिशन के संरक्षक राकेश त्रेहन, उपाध्यक्ष जसप्रीत कोहली, अमरजीत लवली, अल्पना सोनी, रितु गोयल, सायरा कुरैशी, संदीप सिंघल अदि बहुत से नेताओं और  सरकारी अफसरों, पुलिस अधिकारीयों, बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया.

कोई टिप्पणी नहीं: