विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 28 नवंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (28 नवम्बर)

शांति पूर्ण मतदान संपन्न, लटेरी में 81 प्रतिशत, सिरोंज में 76 प्रतिशत मतदान हुआ

vidisha map
विदिशा जिले की नगरीय निकाय सिरोंज एवं लटेरी में आज 28 नवंबर को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रेक्षक श्रीमती गीता मिश्रा, कलेक्टर श्री एम.बी. ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया ने भी सिरांेज एवं लटेरी के मतदान केन्द्रांे का सतत भ्रमण किया। नगर पालिका परिषद सिरोंज के रिटर्निंग आॅफीसर श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि सिरांेज मंे 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ है, जिसमंे पुरूष मतदाता का प्रतिशत 78.55 प्रतिशत और महिला मतदाता का प्रतिशत 73.67 है। नगर पंचायत लटेरी के रिटर्निंग आफीसर श्री विवेक कुमार रघुवंशी ने निकाय क्षेत्र में हुये मतदान की जानकारी देते हुए बताया है कि लटेरी निकाय क्षेत्र के 81.09 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।  मतदान प्रक्रिया में पुरूषों का प्रतिशत 84.29 और 77.53 प्रतिश्त महिलाओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है। श्री रघुवंशी ने बताया कि लटेरी निकाय क्षेत्र में कुल 9443 मतदाताओं ने मतदान प्रक्रिया में भाग लिया है, जिसमें पुरूष 5167 और महिला मतदाता की संख्या 4276 शामिल है। 


कोई टिप्पणी नहीं: