छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में दोरनापाल और चिंतलनार गांव के बीच नक्सलियों ने आज सीआरपीएफ के गस्ती दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के एक असिस्टेंट कमांडेंट और एक डिप्टी कमांडेंट समेत 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 29 नवंबर को सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों को नक्सल विरोधी आभियान में रवाना किया गया था। आज वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। बाद में पुलिस जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है और मृत जवानों के शवों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल के घने जंगलों के बीच होने के कारण क्षेत्र से जानकारी मिलने में परेशानी हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें