लखनऊ। लघु मध्यम समाचार पत्र वेलफेयर एसोसिएशन (उ0प्र0) का एक प्रतिनिधि मण्डल सोमवार को सूचना निदेशक (आई0ए0एस0) आशुतोष निरंजन से मिलकर श्रमजीवी पत्रकारों व लघु एवं मध्यम समाचार पत्रों को वर्तमान में होने वाली समस्याओं व कठिनाइयों को दूर करने हेतु 14 सूत्रीय मांग पत्र दिया।
सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन (आई0ए0एस0) ने छह मांगों पर निदेशालय स्तर से तत्काल कार्रवाई करने व शेष मांगों पर शासन से उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इतना ही नहीं सूचना निदेशक ने एसोसिएशन से सहयोग करने के लिए कहा, जिससे कि शेष मांगों पर कार्रवाई की जा सके। एसोसिएशन ने निदेशक महोदय से कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। वार्ता में लघु मध्यम समाचार पत्र वेलफेयर एसोसिएशन (उ0प्र0) के प्रतिनिधि मण्डल में विभिन्न जिलों के पत्रकारों व संगठन के पदाधिकारियों में अशोक सिंह (अध्यक्ष), ज्ञानेश पाठक (महामंत्री), रूपेन्द्र उपाध्याय (उपाध्यक्ष), करन सिंह परिहार (कोषाध्यक्ष), कु0 रामायण यादव(सम्पादक- अमरवार्ता), लीलावती पाल, मुनेश्वर दयाल पाल धनगर, सुधीर यादव, डाॅ0 जनार्दन सिंह, मनोज मिश्रा, डाॅ0 धीरेन्द्र सचान, अनूप सचान व वृन्दावन मिश्रा आदि पत्रकारगण शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें