लीबिया में सक्रिय आतंकी समूह फेयर लीबिया के हमले में कम से कम 19 सैनिक मारे गये। सेना के सूत्रों ने बताया कि राजधानी त्रिपोली से करीब 500 किलोमीटर दूर सिरटे में सेना की एक बटालियन पर आतंकवादियों ने अचानक हमला कर दिया। हमले में अल.जलेट 136 इन्फेन्ट्री बटालियन के 19 सैनिकों की मौत हो गई। सूत्रों के मुताबिक आतंकवादियों ने अल.सिदरा पोर्ट पर स्थित तेल के एक टैंक को लक्ष्य कर राकेट छोडे जिससे टैंक में आग लग गई।
तेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि तेल टैंक में लगी आग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई है। इन तस्वीरों में टैंक से निकलता धुंआ दिखाई दे रहा है।अधिकारी के मुताबिक घटना के संर्दभ में और अधिक जानकारी तात्कालिक रूप से उपलब्ध नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें