झारखंड में भारतीय जनता पार्टी.भाजपा. विधायक दल के निर्वाचित नेता रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य को अब भ्रष्टाचार मुक्त शासन मिलेगा। भाजपा विधायक दल की बैठक के बाद श्री दास ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को खत्म किया जायेगा।उन्होंने कहा कि राज्य में सभी का विकास किया जायेगा और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति एवं पिछले वर्गो के लोगों के विकास पर खास ध्यान दिया जायेगा।
उन्होंने खुद को विधायक दल का नेता चुने जाने को 95 प्रतिशत असंगठित मजदूरो की जीत बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें