जम्मू कश्मीर और झारखंड में आज तीसरे चरण में कुल 33 विधानसभा सीटों के लिये कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुये। जम्मू कश्मीर में 58 प्रतिशत और झारखंड में 61 प्रतिशत मतदाताों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। जम्मू कश्मीर में अलगाववादियों और आतंकवादियों की तमाम धमकियों के बावजूद घाटी के बारामुला.बडगाम और पुलवामा जिले की 16 विधानसभा सीटों के लिए 58 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान पथराव और एक मामूली विस्फोट समेत हिंसा की छिटपुट घटनाों के अलावा किसी बडी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी 1781 मतदान केन्दों पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ। कड़ाके की ठंड़ के कारण मतदान की शुरूआत धीमी गति से हुयी लेकिन दिन चढ़ने के साथ मतदान की गति रफतार पकड़ने लगी। झारखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज 5016657 मतदाताों में से 61.78 प्रतिशत मतदाताओं ने 5865 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर 289 उम्मीदवारों के भाग्य को इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन मे बंद कर दिया। इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि कोडरमा बरकट्ठा बरही मांडू हजारीबाग बरकागांव रामगढ सिमरिया .अजा. धनवार गोमियां बेरमो ईचागढ़ सिल्ली और खिजरी .अजजा. विधानसभा क्षेत्रों में आज सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और दोपहर बाद तीन बजे मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया जबकि कांके .अजा. हटिया और रांची विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान शुरु हुआ और शाम के पांच बजे मतदान शांतिपूर्ण समाप्त हो गया। जम्मू कश्मीर में र्सवाधिक 62 प्रतिशत मतदान उरी विधानसभा क्षेत्र में हुआ। दूसरे स्थान पर चरार ए शरीफ और तीसरे पर खानसाहिब विधानसभा क्षेत्र रहा जहां क्रमश: 55.04 और 54.90 प्रतिशत मतदान हुआ। गुलर्मग में 54 प्रतिशत. राफियाबाद में 51 और चादूरा में 49.84 प्रतिशत मतदाताों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। बड़गाम जिले के बीरवाह चुनाव क्षेत्र. जहां से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी चुनाव लड़ रहे हैं. में 47.98 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि यहां पहले दो घंटे में सबसे अधिक रिकार्ड 18.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। श्री अब्दुल्ला श्रीनगर जिले के सोनावार चुनाव क्षेत्र से भी चुनावी मैदान में हैं। बड़गाम में 47.96 प्रतिशत. पाटन में 47 प्रतिशत. संग्रामा में 45.64 प्रतिशत. रापुरा में 40.25 प्रतिशत. पम्पोर में 36.56 प्रतिशत. बारामुला में 30.74 प्रतिशत और पुलवामा में 28.59 प्रतिशत मतदान हुआ।
झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी श्री जाजोरिया ने बताया कि राज्य के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 14 सामान्य दो अनसूचित जाति और एक अनसूचित जनजाति के लिए है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिये 29310 मतदानर्कमियों की तैनाती की गई थी तथा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे। झारखंड के राज्यपाल डा. सैयद अहमद. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इन 17 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने 14 बसपा ने 14 भाकपा ने आठ माकपा ने दो कांग्रेस ने 13 राष्ट्रवादी कांग्रेस ने तीन आजसू नें तीन झाविमो ने 15 राजद ने तीन और झामुमों ने 16 उम्मीदवार खड़े किए जबकि निर्दलीय 103 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। जम्मू कश्मीर में सभी मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र.निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा की कडी व्यवस्था की गयी थी। इन 16 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1369।2 मतदाता हैं जिनमें 651245 महिलाएं शामिल है। कुल 138 उम्मीदवारों भाग्य आज इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में बंद हो गये।
जम्मू कश्मीर में जारी चुनाव प्रक्रिया के बहिष्कार की अलगाववादियों की घोषणा और आतंकवादी हिंसा में 21 लोगों के मारे जाने की घटना के मद्देनजर चुनाव क्षेत्रों में 420 अतिरिक्त सैन्य बलों को तैनात किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एहतियात के तौर पर 400 लोगों को गिरफतार किया गया है जिनमें आतंकवादी रह चुके और पिछले दिनों पथराव की घटनाों में संलिप्त रह चुके लोग भी शामिल हैं। झारखंड के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ और इस दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी तथा हेलीकाप्टरों को भी निगरानी के लिये लगाया गया था। मतदान के लिये 35 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गयी थी और इनमें अद्र्ध सैनिक बल झारखंड जगुवार जैप आई आर बी और जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे। तीसरे चरण के मतदान में आज जिन नेताों काभाग्य इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में बंद हुआ उनमे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के उर्जा मंत्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह राज्य की जल संसाधन मंत्री अन्नपूण्रा देवी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद सिंह राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो पूर्व मंत्री माधव लाल सिंह पूर्व मंत्री मनोज कुमार यादव पूर्व मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी और भाजपा की सीमा शर्मा शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें