वाराणसी : कश्मीरी पीडि़तों संग धूमधाम से मना क्रिसमस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

वाराणसी : कश्मीरी पीडि़तों संग धूमधाम से मना क्रिसमस

  • शांति के दूत प्रभु यीषू की याद में कटा केक, क्रिसमस देता है प्रेम व भाईचारगी का सन्देश  
  • कश्मीर आपदा पीडितो संग क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन 

Christmas-news-varanasi
वाराणसी। धर्म की नगरी काषी में षुक्रवार को राजघाट पर काषी कौमी एकता मंच एवं साझा संस्कृति मंच के तत्वाधान में पीडि़तों संग क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने यीषू पर आधारित नाटक का मंचन व गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मनमोहक प्रस्तुतियां वातावरण में हर्ष उल्लास की छटा बिखेरी, जिसका कष्मीरी बच्चों ने खुब आनन्द उठाया। इस अवसर पर संगठनों द्वारा कष्मीरी लोगों को कार्यक्रम में कष्मीर में आयी बाढ़ से विस्थापित लगभग 500 कष्मीरी महिलाएं, पुरूष तथा बच्चों के अलावा काषी के सभी धर्मावलम्बी षामिल थे। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने बाढ़ पीडि़तों न सिर्फ केक खिलाया बल्कि उन्हें अनाज, कम्बल, कपड़े सहित बच्चों को बड़े दिन का उपहार भी भेंट किया। 

Christmas-news-varanasi
कार्यक्रम में बच्चों, पीडि़तों व महिलाओं के अलावा विष्वज्योति जन संचार समिति, विजन, एषियन ब्रिज इंडिया, आषा परिवार अस्मिता चाईल्ड लाईन, विष्वज्योति गुरूकुल, महात्मा गाॅधी आदर्ष विद्यालय, मातृधाम आश्रम, चर्च आॅफ बनारस, जिवित आषा और बहुत से मसीही  मिषनरी से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं द्वारा सामूहिक क्रिसमस कैरल गीत गाया। गीत प्रस्तुति के दौरान पूरा वातावरण यीषूमय हो गया था। प्रेरणा कला मंच के कलाकारों ने सामाजिक मुद्दों पर नाट्य प्रस्तुतियाॅ दी। जबकि ध्यान आश्रम हरहुआं के बन्धुओं ने क्रिसमस पर आधारित नाटक ’’खोल दो दरवाजा’’ प्रस्तुत किया जिसमें वर्तमान परिवेष में येषु के माता-पिता येषु को जन्म देने के लिए बनारस षहर में जगह खोजते हुए नजर आयें। 

कहा जा सकता है इस मनोहारी प्रस्तुति ने काषी की गगा जमुनी तहजीब की एक और मिसाल पेष की। अजूबा इसलिए भी कि कष्मीर के बाढ़ में अपना सब कुछ खोकर बर्बाद हुए कष्मीरी महिलाऐं, पुरूष एवं बच्चे इस ठंड में पूरी आनंदमयी तरीके से षिरकत की और लुत्फ उठाया। ये पीडि़त इनदिनों बनारस के राजघाट पर टेंट एवं झोपड़ीयों में रहने को मजबूर है। उनके साथ प्रभु येषु के जन्मोत्सव को मनाने के लिए एक क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन काषी कौमी एकता मंच एवं साझा संस्कृति मंच द्वारा सर्व सेवा संघ परिसर राजघाट में आयोजित किया गया। 

कार्यक्रम में के मुख्य वक्ता पास्टर अरविन्द थाॅमस ने प्रभु के जन्म से सम्बन्धित विभिन्न घटनाओं का वर्णन किया और कहा की यीषु सबका तारण हार है और प्रेम के षिक्षा से ही मुक्ति संभव है। कार्यक्रम का संचालन काषी कौमी एकता मंच के संयोजक एडवोकेट सुरेन्द्र चरन जी ने और स्वागत जागृति राही ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फादर दिलराज, षिवपाल, षर्मा, संतोष पंडा, मो0 मुसा आजमी, डा0आरिफ, बल्लभाचार्य, डा0 लेनिन, आषोक मोती, अषोक भारत आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त की और क्रिसमस की बधाईयाॅ दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे कमलेष, गोपाल, नितेष, सनोज, गिरिसन्त, ब्रहम्चारी, विकास, ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। धन्यवाद ज्ञापन फादर आनन्द जी ने किया।




(सुरेश गांधी )

कोई टिप्पणी नहीं: