संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन

  • राज्यपाल ने दी मेधावियों को मेडल

sanskrit-university-ceremony
वाराणसी. सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय में शुक्रवार को 32वां दीक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सूबे के राज्यपाल व विश्व विद्यालय के चांसलर राम नाइक ने विश्व विद्यालय के 30556 मेधावी छात्र-छात्राओं को डिग्री व मेडल सौंपा। सर्वाधिक नौ मेडल स्वामी राममुनि को दिया गया। इस दौरान राज्यपाल ने जहां मोदी के स्वच्छता अभियान पर बल दिया वहीं तीनों लोकों में न्यारी काशी की महिमा भी बताई। कहा, काशी देश ही नहीं दुनिया के चुनिंदा शहरों में एक है। इस दौरान महिला उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर अफसोस जताते हुए समाज को और अधिक जागरुक रहने की वकालत की। कहा, बनारस में युवती को जिंदा जलाने का प्रयास निंदनीय है।  

इस अवसर पर विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. पृथ्वीश नाग, कम्प्युटर साइंटिस्ट डॉ. विजय पांडुरंग भट्टकर ने बताया कि स्नातक (शास्त्री) के 22503, स्नातकोत्तर के (आचार्य) 7536, बीएचडी (विद्या वारिधि) के 55, बीएड (शिक्षा शास्त्री) के 5458, एमएड (शिक्षाचार्य) के 25 और ग्रंथालय विज्ञान शास्त्री (बी लिव) के 34 छात्रों को उपाधि मिली। इसके साथ ही 32 छात्रों को 55 मेडल दिए गए। सर्वाधिक नौ मेडल स्वामी राममुनि को दिया गया। इस साल शास्त्री परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली प्रियंका सिंह समेत तीन छात्राओं को भी मेडल मिला। इसके अलावा मधुरिमा पांडेय को पांच मेडल दिए गए। 

कोई टिप्पणी नहीं: