मोदी के 'मेक इन इंडिया' पर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की चेतावनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

मोदी के 'मेक इन इंडिया' पर आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन की चेतावनी

Raghuram-Rajan-sounds-note-of-caution-on-Modis-Make-in-India-campaign
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' का आइडिया आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को ज्यादा जम नहीं रहा है। शुक्रवार को पीएम मोदी के इस महत्वाकांक्षी अभियान पर राजन ने सरकार को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग पर ही फोकस नहीं किया जाना चाहिए। राजन ने फिक्की में आयोजित भरत राम स्मृति व्याख्यान में कहा, 'मैं प्रोत्साहन दिए जाने के लिए किसी एक क्षेत्र, मसलन मैन्युफैक्चरिंग को चुने जाने के प्रति केवल इसलिए आगाह कर रहा हूं क्योंकि यह प्रयोग चीन में सफल रहा है, लेकिनक भारत अलग है। एक अलग दौर में विकसित हो रहा है और हमें इस बारे में संशयवादी होना चाहिए कि क्या सफल होगा।'

उन्होंने कहा, 'जब हम मैन्युफैक्चरिंग पर केंद्रित 'मेक इन इंडिया' के बारे में बात करते हैं, तो एक खतरा सामने होता है कि यह निर्यात केंद्रित वृद्धि मार्ग के अनुकरण की कोशिश है, जिसका अनुसरण चीन ने किया। मुझे नहीं लगता है कि इस तरह किसी एक क्षेत्र पर इतना विशिष्ट ध्यान देने की जरूरत है।' मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में लाल किले की प्राचीर से इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम 'मेक इन इंडिया' की घोषणा की थी, ताकि विदेशी निवेश आकर्षित किया जा सके और देश को विनिर्माण का बड़ा केंद्र बनाया जा सके।


कोई टिप्पणी नहीं: