वैश्विक स्तर पर उत्पादन बढने और अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी .आईईए. के मांग घटने के पूर्वानुमान से आज कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतरकर साढ़े पाँच साल के न्यूनतम स्तर को पर आ गया। लंदन से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रेट क्रूड सत्र के दौरान वह 62.75 डॉलर प्रति बैरल के स्तर तक उतर गया। हालांकि बाद में सुधरते हुये यह पिछले दिवस के मुकाबले 54 सेंट गिरकर 63.14 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। इसी तरह अमेरिकी स्वीट क्रूड वायदा भी 74 सेंट उतरकर जुलाई 2009 के बाद के न्यूनतम स्तर पर 59.21 डॉलर प्रति बैरल बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक आईईए द्वारा वर्ष 2015 में औद्योगिक देशों की मांग घटकर दो लाख 30 हजार बैरल प्रतिदिन पर आने के अनुमान से कच्चे तेल में गिरावट देखी जा रही है।
साथ ही तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक से इतर देशों की ओर से आपूर्ति बढने की बदौलत तेल की कीमत में कमी आई है। इस सप्ताह ओपेक ने भी अगले वर्ष वैश्विक मांग में गिरावट आने का अनुमान जताया था। दुनिया के बडे उपभोक्ता देश चीन में जारी आंकडों के अनुसार नवंबर में औद्योगिक उत्पादन की रफतार धीमी होने से मांग में कमी आने की आशंका ने भी कच्चे तेल पर दबाव बढाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें