उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले में आतंकवादियों ने एक गांव के सरपंच की हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर जिले के बोमई गांव के प्रधान गुलाम अहमान भट की आतंकवादियों ने काफी कम दूरी से गोली मार कर हत्या कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में एफआईआर दर्ज कर ली है और दोषियों की पहचान के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले ही तारजू गांव के सरपंच गुलाम मोहम्मद मीर की संदिग्ध आतंकियों ने अगवा करने के बाद उनकी हत्या कर दी थी। इस इलाके में लश्कर और हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी सक्रिय हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें