विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसम्बर) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 20 दिसंबर 2014

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (20 दिसम्बर)

जिले में तीन चरणांे मंे सम्पन्न होगे पंचायतों के चुनाव

vidisha map
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार विदिशा जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों की निर्वाचन प्रक्रिया तीन चरणों में सम्पन्न होगी। जिसके तहत प्रथम चरण में विकासखण्ड विदिशा एवं बासौदा में द्वितीय चरण मंे कुरवाई एवं ग्यारसपुर और तृतीय चरण में सिरोंज, नटेरन, लटेरी विकासखण्ड में निर्धारित तिथि को मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता 23 फरवरी तक प्रभावशील रहेगी। जिले की ऐसी ग्राम पंचायतें, जनपद पंचायतें एवं जिला पंचायत के सदस्यों के निर्वाचन की सूचना जारी की जाएगी जिनका कार्यकाल फरवरी 2015 में पूरा हो रहा है। 

मतपत्र
पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन पूर्व प्रचलित प्रक्रिया अनुसार मतदाता अपने मतपत्र को मतपेटी में डालकर मतदान करेंगे। 

ईव्हीएम
जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के निर्वाचन हेतु मतदाता अपना मत ईव्हीएम के माध्यम से देंगे। 

अदेय प्रमाण पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2014-15 के अभ्यर्थियों को अदेय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य किया गया है। नाम निर्देशन पत्र के साथ अथवा संवीक्षा के लिए निर्धारित तिथि एवं समय तक संबंधित रिटर्निंग आफीसर को अदेय प्रमाण पत्र अभ्यर्थी प्रस्तुत कर सकते है इसके अभाव में नाम निर्देशन पत्र निरस्त कर दिया जाएगा। अदेय प्रमाण पत्र मुख्यतः पंचायत के शोध्यों की बकाया वसूली, विद्युत वितरण कंपनी या उसकी उत्तरवर्ती कंपनियों को देय समस्त शोध्यों को रेखांकित करेंगे। बिजली संबंधी अदेय प्रमाण पत्र छह माह पूर्व की देय राशि के संबंध में प्रस्तुत करना होगा। 

निर्वाचन अधिसूचना का प्रकाशन 22 को होगा
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायत निर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम अनुसार 22 दिसम्बर सोमवार की प्रातः 10.30 बजे निर्वाचन सूचना का प्रकाशन किया जाएगा और इसी दिन से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही शुरू हो जाएगी। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 29 दिसम्बर की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है। नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा (जांच) कार्य 30 दिसम्बर की प्रातः 10.30 बजे से किया जाएगा। अभ्यर्थिता से नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख एक जनवरी 2015 की दोपहर तीन बजे तक का समय नियत किया गया है इसके पश्चात् एक जनवरी 2015 को ही निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण का मतदान 13 जनवरी 2015 को, द्वितीय चरण का मतदान 31 जनवरी को तथा तृतीय चरण का मतदान 19 फरवरी 2015 को होगा। तीनो चरणों के लिए मतदान का समय प्रातः 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक का नियत किया गया है। 

शपथ पत्र
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन पत्र के साथ एक शपथ पत्र भी संलग्न करना होगा। जिसमें मुख्यतः अभ्यर्थी की अपराधिक पृष्ठ भूमि, सम्पत्ति एवं दायित्वों तथा शैक्षणिक योग्यता इत्यादि की जानकारी शपथ पत्र एवं उसके साथ शपथ पत्र का सार संलग्न करना होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमबी ओझा ने बताया है कि पंच एवं सरपंच पद के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति के लिए सहायक रिटर्निंग आफीसर नियुक्त किए जा चुके है जो नियत स्थल पर उपस्थित रहकर संबंधित क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के पूर्व उल्लेखित अभ्यर्थियो के नाम निर्देशन पत्र नियत समय, तिथि तक प्राप्त करेंगे। जिले के प्रत्येक जनपद मुख्यालय तहसील पर जनपद सदस्य के अभ्यर्थी अपना नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर के समक्ष नियत समय एवं तिथि तक प्रस्तुत कर सकते है। जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी अपना नामांकन पत्र जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: