झारखंड में बाप.बेटे की सरकार ने तिजोरीभरने का काम किया है : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 15 दिसंबर 2014

झारखंड में बाप.बेटे की सरकार ने तिजोरीभरने का काम किया है : मोदी

again-modi-attack-on-baap-beta-government
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि झारखंड में बापशबेटे की सरकार ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया है जबकि सरकार की तिजोरी पर गरीबो का हक है ।  श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी की एक विशाल चुनावी सभा में कहा कि गठबंधन की सरकारो में लूट की होड़ लगी रहती है इसलिये प्रदेश में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाये तथा राज्य को गरीबी  हिंसा से मुक्त कराये 1 उन्होंने कहा कि कंधे पर बंदूक से नहीं बल्कि कंधे पर हल से प्रदेश में हरियाली आयेगी और समस्या का समाधान होगा 1 बैलेट में ए के 47 से ज्यादा ताकत है और ए के 47 पर उंगली दबने से किसी की जान जाती है जबकि ईवीएम मशीन पर उंगली दबने से लोगों की जिन्दगी संवरती है । 

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पूरी जिन्दगी जनता की भलाई के लिये है और वह गरीबो का भला करना चाहते है तथा प्रत्येक गांव मे सुविधा उपलब्ध कराना चाहते है लेकिन इसके लिये जनता उन्हें ताकत दे और भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाये 1 उन्होंने कहा कि बेटा गलती करता है तो मॉ सजा देती है क्योकि इससे सुधरने का मौका मिलता है इसलिये आप भी झारखंड को लूटने वाले को सजा दे और राज्य मे स्थिर सरकार बनाये.

कोई टिप्पणी नहीं: