प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि झारखंड में बापशबेटे की सरकार ने अपनी तिजोरी भरने का काम किया है जबकि सरकार की तिजोरी पर गरीबो का हक है । श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी की एक विशाल चुनावी सभा में कहा कि गठबंधन की सरकारो में लूट की होड़ लगी रहती है इसलिये प्रदेश में भाजपा की बहुमत की सरकार बनाये तथा राज्य को गरीबी हिंसा से मुक्त कराये 1 उन्होंने कहा कि कंधे पर बंदूक से नहीं बल्कि कंधे पर हल से प्रदेश में हरियाली आयेगी और समस्या का समाधान होगा 1 बैलेट में ए के 47 से ज्यादा ताकत है और ए के 47 पर उंगली दबने से किसी की जान जाती है जबकि ईवीएम मशीन पर उंगली दबने से लोगों की जिन्दगी संवरती है ।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी पूरी जिन्दगी जनता की भलाई के लिये है और वह गरीबो का भला करना चाहते है तथा प्रत्येक गांव मे सुविधा उपलब्ध कराना चाहते है लेकिन इसके लिये जनता उन्हें ताकत दे और भाजपा को दो तिहाई बहुमत से जीत दिलाये 1 उन्होंने कहा कि बेटा गलती करता है तो मॉ सजा देती है क्योकि इससे सुधरने का मौका मिलता है इसलिये आप भी झारखंड को लूटने वाले को सजा दे और राज्य मे स्थिर सरकार बनाये.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें