बिहार में अरवल जिले की सीमा से लगे पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के खिरी मोड़ थाना क्षेत्र के भैंसासुर आहर के निकट कल रात भारत की कम्युनिस्ट पार्टी :माओवादी: के उग्रवादियों ने चार महादलितों की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को घायल कर दिया. अरवल के पुलिस उपाधीक्षक संजय भारती ने आज यहां बताया कि जिले की सीमा से लगे खिरी मोड़ थाना के सीमा ब्रस्रपुर गांव के निकट भैंसासुर आहर में कई दिनों से इसी थाना के मुगला गांव के बिंद जाति के कुछ लोग मछली मार रहे थें 1 उन्होंने बताया कि माओवादियों ने इन लोगों को आहर से मछली मारने से मना किया था .लेकिन उनलोगों ने उनकी बात नहीं मानी.
श्री भारती ने बताया कि इसी को लेकर कल देर रात हथियारबंद माओवादियों ने भैंसासुर आहर के निकट मछली का जाल लगाये बिंद जाति के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी तथा एक अन्य को गंभीर रुप से घायल कर दिया 1 उन्होंने बताया कि मृतकों में मनीष बिंद :25: . र्जनादन बिंद :20: . उदय बिंद :35: और राम प्रवेश बिंद: 50: शामिल है । पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नक्सलियों के हमले में रजनी बिंद गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया है । शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पुलिस माओवादियों के गिरफतारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें