- मगध् वि0वि0 कुलपति एवं ए0आई0एस0 एपफ0 के प्रतिनिध्मिंडल से वार्ता में हुई कई निर्णय, मगध् वि0वि0 पटना शाखा कार्यालय को मिलेगी पूरी शक्ति।
- जनवरी से बैठंेगे कुलपति व प्रतिकुलपति, डिग्री को काॅलेजांे मेें भेजने पर सहमति, प्री-पी0एच0डी0 का अध्ययन व परीक्षाकेन्द्र पटना में भी, निर्मित गल्र्स हाॅस्टलों को छात्राओं को सुपुर्द करने पर विश्वविद्यालय से मिलेगा निर्देश।
- सांस्कृतिक युवा महोत्सव कराने का खाका लेकर कुलपति से शीघ्र मिलेगा ए0आई0एस0एपफ0 प्रतिनिध्मिंडल।
- ए0आई0एस0एपफ0 दल ने शाखा कार्यालय का लिया जायजा।
पटनाः- मगध् वि.वि. कुलपति मो. इश्तेयाक अहमद एवं ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल से डेढ़ घंटे तक चली वार्ता में छात्रा हित में कई निर्णय हुए। कुलपति ने मगध् वि.वि. पटना शाखा कार्यालय के पूरी शक्ति प्रदान करने पर सहमति जतायी। वार्ता में तय हुआ कि शाखा कार्यालय से ही पटना प्रक्षेत्रा के काॅलेजों के सभी कार्य सम्पादित किये जायें ताकि छात्रों को वि.वि. मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े। कुलपति ने कहा कि कामों के विकेन्द्रीकरण से वि.वि. मुख्यालय का भार भी कम होगा। यह कार्य कई चरणों में सम्पन्न होगा। सबसे पहले 25 दिसम्बर को शाखा कार्यालय नव-निर्मित प्रथम तल का उदघाटन होगा। 02 जनवरी से कुलपति व प्रतिकुलपति कार्यालय में बैठंेगे। मुख्यालय से शाखा कार्यालय को लिंग से जोड़ा जायेगा। ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल ने कुलपति से कहा कि 2008 से छात्रों का डिग्री का पैसा लेने के बावजूद छात्रांे को नहीं दिया गया है। कुलपति ने कहा कि वह प्रति दिन लगभग 300 डिग्रियों पर हस्ताक्षर करते हैं। 2010 तक की डिग्रियों पर हस्ताक्षर किये जा चुके हंै जिन्हें काॅलेजों में शीघ्र व शेष सभी डिग्रियों को काॅलेजों में भेज दिया जायेगा। वार्ता में तय हुआ कि प्री-पीúएचúडीú की परीक्षा शीघ्र होगी तथा इसका अध्ययन व परीक्षा केन्द्र पटना में भी होगी। वहीं विभिन्न काॅलेजों में निर्मित गल्र्स हाॅस्टलों को छात्राओं को नहीं दिये जाने पर कुलपति ने कहा कि यू.जी.सी. से 1 करोड़ रुपया प्राप्त कर प्राचार्यों ने हाॅस्टल तो बनवा लिये लेकिन छात्राओं को सुपुर्द नहीं किया। शीघ्र सभी प्राचार्यों को हाॅस्टल के आवंटन हेतु निर्देश दिये जायेंगे। ए.एन. काॅलेज के नवनिर्मित गल्र्स हाॅस्टल पर कुलपति ने मौजूद विश्वविद्यालय अभियंता को हरकाया। अभियंता ने शीघ्र मरम्मती का भरोसा दिलाया। वहीं मगध् वि.वि. में एल.एस.डब्ल्यू का नाम पीएमआईआर किए जाने पर कुलपति ने वार्ता में शामिल डीएसडब्ल्यू सीताराम सिंह को निर्देशित किया। डीएसडब्ल्यू ने तीन दिनांे का समय मांगा। मगध् वि.वि. मुख्यालय बोध्गया में हुई वार्ता में कुलपति ने वि.वि. स्तर पर सांस्कृतिक महोत्सव कराये जाने की मांगोें पर ए.आई.एस.एपफ. प्रतिनिध्मिंडल से कहा कि कार्यक्रम का पूरा खाका सुपुर्द करें। प्रतिनिध्मिंडल पूरे खाके के साथ पुनः कुलपति से मिलेगा। जिससे लंबे दिनों से बंद यह प्रक्रिया शुरु होगी। प्रयोगशाला व पुस्तकालयों के आध्ुनिकीकरण का भरोसा दिलाके कुलपति ने डीएसडब्ल्यू को सिंडिकेट पर रखे जाने का निर्देश दिया। वहीं सभी काॅलेजों में एक समान शुल्क संरचना नहीं होने की हिमायत को गंभीरता से लेते हुए कहा कि शीघ्र ही प्राचार्यों को बुलाकर एक समान शुल्क संरचना जारी करने के निर्देश जारी किया जायेगा।
21 सूत्राी मागों में शाखा कार्यालय में आंदोलनरत कर्मियों की मांगों को पूरा कर सामान्य स्थिति बहाली की मांगों पर कुलपति ने कहा कि गलत ढंग से बहाली हुई है। छात्रों द्वारा वार्ता का सामान्य स्थिति बहाली पर कुलपति ने कहा कि ठीक है सभी बिंदुओं पर गौर किया जायेगा।
वार्ता में ए.आई.एस.एपफ. के राज्य अध्यक्ष परवेज आलम, राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा, मगध् वि.वि. अध्यक्ष मनी कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव, पटना जिलाध्यक्ष महेश कुमार, पटना जिला सह-सचिव साजन झा, जहानाबाद जिला सचिव अरुण कुमार, गया जिला सह-सचिव कुमार जितेन्द्र, सौरभ कुमार, ओम प्रकाश कुमार शामिल थे।
वहीं वार्ता से लौटे ए.आई.एस.एपफ. दल ने पटना शाखा कार्यालय का आज जायजा लिया। 4 दिनों में कार्य पूरा करने की जानकारी कर्मियों ने दी। शाखा कार्यालय के प्रभारी डाॅ. बबन सिंह से भी 25 दिसम्बर को उदघाटन एवं 02 जनवरी से कुलपति व प्रतिकुलपति के बैठने के लिए हर संभव प्रयास की जानकारी दी। दल में ए.आई.एस.एपफ. के राज्य सचिव सुशील कुमार, पटना जिला सह-सचिव साजन कुमार झा, काॅलेज आॅपफ कामर्स अध्यक्ष किरण कुमारी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें