संभागायुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विभाग के कार्यो का जायजा
भोपाल संभागायुक्त श्री एसबी सिंह ने बुधवार को विदिशा जिले में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की अद्यतन समीक्षा की। जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ के कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, जिपं के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता मौजूद थे।
दो मिनिट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी
कलेक्टेªट प्रागंण में बुधवार को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया, जिला पंचायत सीईओ श्री चन्द्रमोहन मिश्रा की उपस्थिति में दो मिनिट का मौन धारण किया गया। पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले में असामयिक मृतकों को मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री एके सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
गणतंत्र दिवस तैयारियों संबंधी बैठक 22 को
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के परिपेक्ष्य मंे 22 दिसम्बर को बैठक आयोजित की गई है। कलेक्टर श्री एमबी ओझा की अध्यक्षता में आहूत यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में टीएल बैठक के उपरांत प्रारंभ होगी।
प्र्रशिक्षणार्थी अभ्यास करते रहे-अपर कलेक्टर
एसबीआई के आरसेठी के प्रशिक्षण समापन समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू भदौरिया ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि वे प्रशिक्षण में दी गई जानकारियों का सतत अभ्यास करते रहे ताकि वे उसमें पूरी तरह से माहिर हो सकें। ज्ञातव्य हो कि कम्प्यूटर डाटा एन्ट्री आपरेटर से संस्थान के द्वारा 25 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। यह प्रशिक्षण एक माह तक आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण समापन के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू भदौरिया ने प्रशिक्षणार्थियो को प्रमाण पत्र वितरित किए। एसबीआई के आरसेठी सभागृह में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में डीपीआईपी के अधिकारीगणों के अलावा संस्थान के डायरेक्टर श्री यूबी लांजेवार मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें