पटनाः- पाकिस्तान में मासूम बच्चों की हत्या के खिलापफ आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के छात्रों ने प्रतिरोध् मार्च निकाला। मार्च में शामिल छात्रों ने मासूम बच्चों के हत्यारों शर्म करो, साम्राज्यवाद-आतंकवाद हो बर्बाद, दशहतगर्दी का एक जवाब, इन्कलाब जिन्दाबाद, इन्सासिनयत के दुश्मनों तालिबानी होश में आओ, आदि रोषपूर्ण नारे लगाये। प्रतिरोध् मार्च पटना विश्वविद्यालय मुख्य द्वारा से निकल शहीद भगत सिंह चैक तक गया। शहीद भगत सिंह चैक पर मार्च सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोध्ति करते हुए ए.आई.एस.एपफ. के जिला सहसचिव साजन झा ने कहा कि तालिबानियों द्वारा मासूमांेे की हत्या से इन्सानियत शर्मसार हुई है। दहशतगर्दों को शीघ्र कड़ी-से-कड़ी सजा का प्रावधन पाकिस्तान सरकार करे ताकि कड़ा संदेश जा सके। अध्यक्षता करते हुए महानगर सहसचिव आशुतोष कुमार ने कहा कि घटना से सबक लेकर साम्राज्यवादी अमेरिका तत्काल पाकिस्तान को हथियारांे की सप्लाई बंद करे। एक तरपफ मलाला को तालिबानियों से मुकाबला के लिए शांति का नोबेल पुरस्कार दिया जाता है वहीं तालिबानी इस तरह की घटना का अंजाम देते हैं। इस दौरान जिला सचिव मंडल सदस्य राहुल कुमार, जिला सहसचिव साजन झा, महानगर सहसचिव आशुतोष कुमार, मन्टू कुमार, अजित कुमार, चंदन कुमार, विकास कुमार, आमिर कुमार, संदीप कुमार, सुशील उमाराज सहित दर्जनों छात्रा वहां मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें