याद किए गए बिस्मिल, अशपफाक सहित काकोरी शहीद, पटना काॅलेज में मना शहादत दिवस।
पटनाः- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स पफेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने आज अशपफाक्उल्ला खान, रामप्रसाद बिस्मिल, राजेन्द्र लाहिड़ी एवं रौशन सिंह काकोरी शहीदांे की शहादत दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे देश ने मनाया। ए.आई.एस.एपफ. राष्ट्रीय परिषद् के आह्वान पर आज पटना में पटना काॅलेज में शहादत दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस को मनाया। मनोविज्ञान विभाग के आगे पटना काॅलेज परिसर में शहीदांे की तस्वीरों पर ए.आई.एस.एपफ. के छात्रों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा की अध्यखता करते हुए राजीव कुमार ने कहा कि अशपफाक्उल्ला खान, रामप्रसाद, बिस्मिल की शहादत साझी शहादत - साझी विरासत की अनुपम मिसाल है। आज देश के अंदर घृणा, नपफरत का माहौल बनाकर देश को जिस तहर तोड़ने का प्रयास कर देश को एक खास समुदाय का बताने का प्रयास किया जा रहा है, यह खतरनाक चाल है। छात्रा, युवाओं का यह दायित्व बनता है कि वो इसे नाकामयाब करें। वहीं सभा को संबोध्ति करते हुए सुशील कुमार ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी काकोरी शहीदों के योगदानांें से परिचित नहीं है। शिक्षा के व्यावसायीकरण, सम्प्रदायीकरण की साजिशों के खिलापफ छात्रा समुदाय जोरदार संघर्ष काकोरी शहीदांे से प्रेरणा लेकर छेड़ें तभी देश की मौजूदा परिस्थिति में बदलाव हो सकता है। सभा को संबोध्ति करने व पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में, सुशील कुमार, साजन झा, महेश कुमार, अनुराग कुमार, चन्दन कुमार, ध्नंजय सिंह, अविनीश सिंह, कुुमार गौरव, प्रभात कुमार, राजीव रंजन, आकाश गौरव सहित दर्जनों छात्रा मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें