विश्व हिन्दू परिषद .वीएचपी. नेता अशोक सिंघल ने आज धर्मान्तरण के मुद्दे पर अप्रत्यक्ष तौर पर कहा कि वीएचपी दुनिया के धर्मान्तरण के लिए नहीं बल्कि लोगों का दिल जीतने निकला है। श्री सिंघल ने कहा.. हम दुनिया के धर्मान्तरण के लिए कभी नहीं निकले मगर लोगों का दिल जीतने के लिए निकले है। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. की सरकार के संबंध में वीएचपी नेता ने कहा.. हमारी खोयी हुयी दिल्ली की सत्ता जो पृथ्वीराज चौहान के समय में हमारे हाथ से निकल गयी थी. 800 वर्ष बाद फिर से कायम हुयी है। अब 800 वर्ष बाद हम कह सकते है कि हमारे पास एक ऐसी सरकार है जो हिंदुत्व की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी विचारधारा धीरे..धीरे देश में स्थापित होगी।
धर्मान्तरण के मुद्दे पर गतिरोध और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जवाब से 19 दिसंबर से राज्यसभा में कामकाज ठप्प है। श्री सिंघल ने यहां पहली विश्व हिन्दू कांग्रेस 2014 के उद्घाटन सत्र में कहा कि दिल्ली में 800 साल बाद एक .स्वाभिमानी हिन्दू. सत्ता में आया है। श्री सिंघल की यह टिप्पणी अप्रत्यक्ष तौर पर श्री मोदी के लिए है जिनके नेतृत्व में भाजपा ने लोकसभा चुनावों में भारी बहुमत से जीत र्दज की। श्री सिंघल ने कहा.. 800 वर्ष पहले आखिरी हिन्दू राजा पृथ्वीराज चौहान के बाद हिन्दूों ने दिल्ली की सत्ता खो दी। अब 800 वर्ष बाद एक स्वाभिमानी हिन्दू दिल्ली में सत्ता में आया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें