आईएस ने अपने ही 100 विदेशी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 21 दिसंबर 2014

आईएस ने अपने ही 100 विदेशी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा

is-killed-their-100-foreign-fighter
सीरिया और इराक में तबाही मचाने वाले कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट. आईएस. की बेरहमी का आलम यह है कि उसने अपने संगठन के जुडे 100 से अधिक विदेशी आतंकवादियों को सीरिया के राका शहर में मौत के घाट उतार दिया. मीडिया के अनुसार आईएस के राका स्थित मुख्यालय से भागने की कोशिश करने वाले 100 से अधिक विदेशी आतंकवादी उसी संगठन के हाथों मारे गये. जिसके साथ जुडकर लडने का सपना संजोये . वे अपने अपने देशों से आये थे। कई बार जेहादी आईएस में शामिल होने के बाद उसके काम काज के तरीके से संतुष्ट नहीं होते और वे संगठन को छोडने का मन बना लेते हैं।उनकी घरवापसी लेकिन इतनी आसान नहीं होती है। सूत्रों के मुताबिक आईएस ने मिलिट्री पुलिस का गठन किया है जिसका काम यह देखना है कि कौन सा विदेशी आतंकवादी अपनी ड्यूटी पर नहीं पहुंचा है। उनकी तलाश के लिए कई घरों पर छापा मारा जाता है और उसके बाद पकडे गये जेहादियों को गिरफतार कर लिया जाता है। 

ब्रिटिश अखबारों में गत अक्टूबर में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन के पांच.फ्रांस के तीन.र्जमनी के दो और बेल्जियम के दो नागरिक सीरिया में आईएस के साथ लडने गये थे लेकिन वे सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सरकार के खिलाफ लडना चाहते  थे लेकिन आईएस में शामिल होने के बाद उन्हें यह मौका नहीं मिल पाया और वे व्िद्रोही लडाकों से ही लडते रहे। इसके बाद जब वे आईएस को छोडना चाहने लगे तो उन्हें बंदी बना लिया गया। लंदन स्थित किंग्स कॉलेज के शोधर्कताों के मुताबिक फिलहाल आईएस के साथ जुडे ब्रिटेन के 40 से 50 नागरिक वापस स्वदेश लौटना चाहते हैं लेकिन उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: