उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री मो.आजम खां ने मुजफफरनगर दंगे की वजह समुदाय विशेष का कम पढा लिखा होना बताते हुए कहा कि यदि घर पक्के होते तो उन्हें नहीं जलाया जाता। उन्होंने प्रधानमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पडोसी देश में आतंकी घटना पर आंसू बहाने वाले देश के बादशाह की असम नरसंहार पर चुप्पी हास्यास्पद है।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में भाईचारे का एजेंडा लेकर सत्ता तक पहुंची मोदी सरकार साक्षी महराज. साध्वी प्राची और मंत्रियों के जरिए देश में नफरत का मिशन चला रही है। सरकार दो करोड नौजवानों को रोजगार देने के अलावा काला धन वापस लाने के वायदे को छह माह में ही भूलकर बेरोजगारों के हाथ में झाडू थमा रही है। यही वजह है कि मोदी सरकार में लोग एक वक्त की रोटी के लिए धर्म बदलने को मजबूर हो रहे हैं।
श्री मोदी पर हमला करते हुए श्री खां ने कहा कि बोले कि पेशावर में बच्चों पर आतंकी हमले पर बादशाह ने खूब आंसू बहाए लेकिन देश के नक्सल प्रभावित असम में 70 बेगुनाहों का खून बहा और तब वह खामोश बैठे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें