कैब सेवा पर प्रतिबंध लगाना समस्या का हल नहीं : गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 9 दिसंबर 2014

कैब सेवा पर प्रतिबंध लगाना समस्या का हल नहीं : गडकरी

ban-on-cab-service-not-solution
सडक परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि कैब सेवा पर प्रतिबंध लगाना समस्या का हल नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रतिबंध लगाने की बजाय नियमों को सुधार कर इनको कडाई से लागू करने की जरुरत है । श्री गडकरी ने आज यहां संवाददाताों से बातचीत में कहा कि कैब सेवा पर रोक लगाने का कोई मतलब नहीं है । उन्होंने कहा कि जरुरत इस बात की है कि नियमों को बेहतर बनाकर इसे पूरी सख्ती से अमल में लाया जाये. उन्होंने कहा यदि कल बस में कुछ हो जाता है तो बस सेवा बंद नहीं की जा सकती तंत्र को बदलने की जरुरत है।  श्री गडकरी ने कहा कि दिक्कत इस बात की है जिस तंत्र ने ड्राईवर को लाईसेंस दिया उसमें कमी है। उन्होंने कहा एक नये डिजिटलाईज तंत्र की जरुरत है जिसमें प्रत्येक के ट्रैक रिकार्ड का अध्ययन किया जा सके उबर कैब बलात्कार कांड के बाद दिल्ली सरकार ने इस टैक्सी सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है । दिल्ली सरकार ने उबर के अलावा ओला और टैक्सी फार स्योर पर भी मौजूदा परिवहन नियमों का पालन नहीं करने पर रोक लगा दी है। उधर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों को पत्र लिखकर सलाह दी है कि ऐसी सभी वैब आधारित कैब सेवाों को बंद कर दिया जाये जिनके पास परिचालन का लाइसेंस नहीं है।

ऐसी भी खबरें हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ने उबर कैब बलात्कार मामले में हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई श्री डोवाल ने इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों से बातचीत की और वह घटना के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत करायेंगे  दिल्ली पुलिस आयुक्त भीम सेन बस्सी ने कहा आरोपी कैब ड्राईवर के खिलाफ फर्जी चरित्र प्रमाणपत्र को लेकर प्राथमिकी र्दज की गई है । उन्होंने कहा कि ड्राईवर ने जो चरित्र प्रमाणपत्र दिया वह फर्जी है। प्रमाणपत्र पर जिस अधिकारी के हस्ताक्षर दिखाये गए हैं उस तिथि को वह ड्यूटी पर ही नहीं थे। फर्जीवाडे का मामला र्दज कर जांच शुरु कर दी गई है । राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है और 15 दिन में रिपोर्ट मांगी है । उबर को भी इस मामले में नोटिस जारी किया गया है । श्री बस्सी ने बताया उबर के खिलाफ आपराधिक लापरवाही का मुकदमा भी र्दज कर सकती है । इस पर कानूनी सलाह ली जा रही है । उन्होंने कहा कि उबर जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती है । उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी वाणिज्यिक वाहनों के ड्राईवरों का वेरीफिकेशन हो। दिल्ली में उबर कैब सेवा पर प्रतिबंध लगाये जाने के बावजूद मुंबई पुलिस के प्रमुख राकेश मारिया ने कहा कि अभी शहर में उबर और किसी अन्य एप कैब सेवा पर रोक लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी कैब ड्राईवरों का वेरीफिकेशन करेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: