कल से शुरू हो रहा विधानमंडल सत्र हंगामेदार होंने के आसार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

कल से शुरू हो रहा विधानमंडल सत्र हंगामेदार होंने के आसार

bihar-assembly-winter-session-starts-from-tomorrow
बिहार विधान मंडल का कल से शुरू हो रहे सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। विधानमंडल के इस सत्र में कुल पांच दिन हीं बैठकें होगी लेकिन इस सत्र के दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की लगातार बिगड़ती स्थिति .दवा और शराब घोटाला. पटना नगर आयुक्त का निलंबन.धान खरीद में देरी.दशहरा हादसा जांच रिपोर्ट में लीपाशपोती और मधुबनी मंदिर प्रकरण को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि राज्य में राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गयी है और आये दिन आपराधिक घटनायें हो रही है। भ्रष्टाचार चरम पर है और विकास के कार्य ठप है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन गंभीर मुद्दो पर चर्चा करने से बचना चाहती है इसलिये उसने विधान मंडल का सत्र छोटा रखा है।

विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि सत्र छोटा होने के बावजूद इसमें जनसमस्याओं पर ध्यान दिया जायेगा. उन्होंने सभी दलों के नेताों से विधान सभा के संचालन में सहयोग करने की अपील की। इस सत्र के दौरान 22 दिसंबर को दोनो सदनो में वित्तीय वर्ष 2014श।5 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन होगा। इस सत्र में 121 वें संविधान संशोधन के तहत उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालयों के न्यायधीशों की नियुक्ति संबंधी नयी प्रक्रिया लागू करने के लिये संसद से पारित राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्तियां .आयोग .विधेयक 2014 पर सहमति ली जायेगी।विधान परिषद में पहली बार आचार समिति का प्रतिवेदन सदन के पटल पर रखा जायेगा। इस समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार है। कल से शुरू हो रहे सत्र में जदयू के चार विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ज्ञानू .रवीन्द्र राय .राहुल शर्मा और निर्दलीय सोम प्रकाश नही दिखेंगे जिनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: