कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पार्टी सांसदों द्वारा दिये जा रहे बयानों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनों के नेता बुनियादी मूल्यों के खिलाफ आये दिन बयान दे रहे हैं 1 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को भी महिमामंडित किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मौन हैं 1 प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि छप्पन इंच का सीना होने से किसी की मजबूती नहीं दिखती बल्कि मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता मजबूती को र्दशाती है । प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी को चुप्पी तोड़कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री को राज्यसभा में धर्मांतरण पर होने वाली चर्चा के दौरान मौजूद रहना चाहिए और उस दौरान सदन में बयान भी देना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें