सांसदों के बयानों पर चुप्पी तोड़े मोदी : अभिषेक सिंघवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

सांसदों के बयानों पर चुप्पी तोड़े मोदी : अभिषेक सिंघवी

modi-should-breack-silence-singhvi
कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके पार्टी सांसदों द्वारा दिये जा रहे बयानों पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने यहां संवाददाताों से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा पार्टी से जुड़े विभिन्न संगठनों के नेता बुनियादी मूल्यों के खिलाफ आये दिन बयान दे रहे हैं 1 राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे को भी महिमामंडित किया जा रहा है । 

उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मौन हैं 1 प्रवक्ता ने कटाक्ष किया कि छप्पन इंच का सीना होने से किसी की मजबूती नहीं दिखती बल्कि मूल्यों के लिए प्रतिबद्धता मजबूती को र्दशाती है । प्रवक्ता ने कहा कि श्री मोदी को चुप्पी तोड़कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से मांग कर रही है कि प्रधानमंत्री को राज्यसभा में धर्मांतरण पर होने वाली चर्चा के दौरान मौजूद रहना चाहिए और उस दौरान सदन में बयान भी देना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: