विशेष आलेख : पानी की कमी के चलते चरमराती स्कूली शिक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2014

विशेष आलेख : पानी की कमी के चलते चरमराती स्कूली शिक्षा

जम्मू एवं कष्मीर में विधानसभा चुनाव की 16 सीटों पर तीसरे चरण के तहत 58 प्रतिषत मतदान हुआ। भारी ठंड और अलगावादियों के चुनाव बहिश्कार के बीच 1,781 मतदान केन्द्रों पर बड़ी संख्या में वोटर सुबह से लाइन में लगे थे। जम्मू एवं कष्मीर में जिस तरह से तीन चरणों के तहत होने वाले मतदान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है उससे साफ है कि राज्य की जनता सत्ता की कमान किसी ऐसी राजनीतिक पार्टी को सौंपना चाहती है जो राज्य में बाढ़ प्रभावितों के पुनर्वास के लिए ज़रूरी कदम उठाए। बाढ़ के बाद राज्य मे स्थिति अभी भी बेहाल बनी हुई है। जम्मू प्रांत के पुंछ जि़ले में सितंबर माह में आई बाढ़ के बाद हर जगह पानी ही पानी था और इस पानी ने ज़बरज़स्त तबाही और बर्बादी मचाई थी। लेकिन अब लोगों को खाना-बनाने, पीने, कपड़े-धोने, नहाने और दैनिक जीवन की दूसरी आवष्यकताओं के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है। जून, 2014 में एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 1823 गांव ऐसे हैं जहां पर हर किसी को पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यह संख्या 13 प्रतिषत है। इसके अलावा सात प्रतिषत अर्थात् 950 गांवों ऐसे हैं जहां पानी की सुविधा अभी भी उपलब्ध नहीं है। 
           
कहने को तो जल ही जीवन है लेकिन जहां पर जल ही नहीं, वहां जीवन कैसा होगा, इसका अनुमान आप स्वयं लगा सकते हैं। पुंछ के दूरदराज़ क्षेत्रों में लोगों दैनिक जीवन की आवष्यकताओं के लिए साफ पानी तो दूर, पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। पुंछ ब्लाक के झुलास गांव में पानी की समस्या एक विकराल रूप लिए हुए है। इस बारे में झुलास के मोहल्ला पटियां के स्थानीय निवासी मोहम्मद खालिद ने बताया कि हमें पानी डेढ़ किलोमीटर की दूरी से लाना पड़ता है। उनका कहना था कि बरसात के दिनों में खासतौर से पषुओं के लिए पीने के पानी का इंतेज़ाम करना एक बड़ी चुनौती है। यहां पर पानी का कोई साधन नहीं है। यहां लिफ्ट स्कीम ही पानी का एक मात्र विकल्प है जिससे पानी की समस्या दूर हो सकती है। लेकिन ज़मीनी स्तर पर यह स्कीम कहीं नज़र नहीं आती है। झुलास के देरियां पब्लिक स्कूल में भी पानी की समस्या भी एक विकराल रूप लिए है। इस स्कूल में 3 अध्यापक हैं जबकि 31 छात्र-छात्राएं षिक्षा ग्रहण कर रहे हैंैं जिनमें 13 लड़के एवं 18 लड़कियां षामिल हैं। अध्यापक मोहम्मद आजि़म ने बताया कि स्कूल में मिड डे मील का खाना बनाने के लिए अथवा बच्चों के पीने के लिए पानी एक किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है। स्कूल में षौचालय भी नहीं है जिसकी वजह से बच्चों को षौच खुले में करना पड़ता है। अगर षौचालय बना भी दिया जाए तो उसके लिए पानी का कोई साधन नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि 7-8 महीनों से लिफ्ट स्कीम का काम षुरू हुआ है लेकिन उससे भी पानी की समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है। इस बारे में जब पीएचई के जि़ला एक्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर सरवन सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा ‘‘जनसंख्या बढ़ने की वजह से लिफ्ट स्कीम अब सफल नहीं हो पा रही है। झुलास में पानी की आपूर्ति, सुधार और विस्तार के लिए नई योजना बनायी गयी है लेकिन इसके लिए अभी सरकार से पैसा नहीं आया है।’’ आगे सहायिका नसीम अख्तर ने पानी की समस्या के बारे में बताते हुए कहा कि स्कूल में पानी की व्यवस्था न होने के कारण से हमें खाना बनाने के लिए पानी दो-तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ता है और उसके बाद बच्चों के लिए खाना बनाना पड़ता है। उन्होंने आगे बताया कि मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं जिसकी वजह से मेरे पास इतना समय नहीं होता कि मैं रोज़ इतनी दूर से पानी लाऊं।। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि स्कूल में गैस का इंतेज़ाम न होने की वजह से जंगल से खाना बनाने के लिए लकडि़या भी इकठ्ी करनी पड़ती हैं। 
            
पानी की समस्या के बारे में झुलास गांव के मोहल्ला देरियां के रहने वाले मोहम्मद जै़द ने बताया कि जो भी छात्र या छात्रा सुबह उठकर मुंह हाथ धोगा वह स्कूल नहीं जाएगा। यह बात सुनकर पहले तो हमें हैरानी हुई कि ज़ैद क्या कहना चाहते हैं? बाद में उन्होंने विस्तार से बताया कि जो भी छात्र या छात्रा सुबह मुंह हाथ धोने के लिए दो-तीन किलोमीटर दूर जाएगा वह भला स्कूल कैसे जा पाएगा? कुछ बच्चे तो सुबह बिना मुंह हाथ धोए ही स्कूल चले जाते हैं और उन्हें ऐसे ही जाना पड़ता है क्योंकि इसके सिवा उनके पास कोई चारा नहीं है। इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि यहां के बच्चे किन-किन परेषानियों का सामना करके षिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। देखने के लिए तो इन गांवों और मोहल्लों में बहुत बड़ी-बड़ी पाइप लाइनें बिछी हुई हैं लेकिन वह भी किसी काम की नहीं है। लिहाज़ा फिलहाल इस गांव में पानी की समस्या ही सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि इसका असर प्रत्यक्ष रूप से बच्चों की षिक्षा पर देखने को मिल रहा है। यह समस्या गांव में बच्चे बच्चे की ज़बान पर है। इन लोगों को 23 दिसंबर की मतगणना के बाद राज्य में बनने वाली सरकार से बहुत उम्मीदंे हैं। षायद यही वजह है कि यहां की जनता ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि इनकी समस्या का हल होता है या नहीं या फिर इनके सपनों पर भी पानी फिर जाएगा। 







live aaryaavart dot com

हरीष कुमार
(चरखा फीचर्स)

कोई टिप्पणी नहीं: