विशेष : बाबा का दावा: चुटकी में लाइफ ओके ! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

विशेष : बाबा का दावा: चुटकी में लाइफ ओके !

  • - अजीबोगरीब वेषभूशा में दिखने वाले ये बाबा लोग बेहद चालाक व वाकपटुता के धनी होते हैं तभी तो इनके उपभोक्ताओं की लंबी फेहरिस्त में आमजनों के अलावा बड़े बड़े अधिकारी, सफेदपोष व व्यापारी तबका भी होता है

कोसी क्षेत्र में इन दिनों बाबा का कमाल सरेआम देखने को मिल रहा है। ये बाबा लोग पैसा ऐंठने के चक्कर में हर हथकंडा अपनाते हैें मसलन साम दाम दंड भेद...। कभी सैटेलाइट बाबा तो कभी डिजिटल बाबा तो कभी बंगाली और मद्रासी बाबा का रुप धारण कर ये बाबा लोग लाइफ ओके करने का दम भरते हैं। चुटकी में दर्द गायब या फिर यूं कहें चंद मिनटों में कायापलट का दावा करने वाले ये बाबा लोग आए दिन लोगों को अपनी बातों में फांसते हैं और उनकी जेबें हल्की करने का हथकंडा अपनाते हैं। अजीबोगरीब वेषभूशा में दिखने वाले ये बाबा लोग बेहद चालाक व वाकपटुता के धनी होते हैं तभी तो इनके उपभोक्ताओं की फेहरिस्त में आमजनों के अलावा बड़े बड़े अधिकारी, सफेदपोष व व्यापारी तबका भी होता है। कम समय में सफलता की सीढ़ी चढ़ना किसे अच्छा नहीं लगता। यही वजह है कि ये बाबा लोग अपनी बातों से मोहित कर लोगों को फांसते हैं और अपना उल्लू सीधा करते हैं। 

ये बाबा लोग बाकायदा मैनेजमेंट का फंडा भी अपनाते हैं मसलन अखबार, स्थानीय चैनल्स व मैगजीन में अपना फोटो और चमत्कारी कहानियां छपवाते हैं ताकि बैठे बैठाए उन्हें उपभोक्ता नसीब हो सके, और आमतौर इसका फायदा उन्हें मिलता भी है। एक ओर हम 21 वीं सदी में जी रहे हैं और दूसरी ओर आज भी हमें आडंबर और फरेब से छुटकारा नहीं मिल सका है। राजधानी की सड़कों पर सरेआम इन बाबाओं का नाम व फोटो मोबाइल नंबर के साथ देखा जा सकता है, लेकिन प्रषासनिक अमला इन ठगों पर कार्रवाई नहीं कर रहे। लिहाजा, इनकी दुकानें हर चैक चैराहे पर सजती हैं और बाकायदा ज्योतिश केंद्र चलाकर ये बाबा लोग लोगों को ठगते हैं। कभी नवदुर्गा उपासक तो कभी त्रिदेव उपासक कभी तंत्र मंत्र सम्राट कभी सिद्ध मल्लिक जी मियां समेत दर्जनों ऐसे बाबा हैं जो अपनी दुकानें सजाते हैं। 

ये बाबा लोग न सिर्फ तंत्र मंत्र के सहारे झाड़-फूक करते हैं बल्कि हर समस्या का गारंटीड समाधान भी करने का दम भरते हैं। यही नहीं समाधान नहीं होेने पर पैसे वापस करने का वचन दे देते हैं। तो हैं ना हमारे ये बाबा लोग बड़े दयालु। तो तैयार हो जाइए और घर बैठे इन बाबाओं से अपनी समस्या का समाधान कराइए। आइये अब जानते हैं उन समस्याओं के बारे जिन पर बाबा की विषेश नजरें होती हैं...यदि आप प्यार, परीक्षा, नौकरी, व्यवसाय या फिर किसी लड़की व लड़के को पाना चाहते र्हैं तो इसके लिए अब परेषान होने की जरुरत नहीं है। घर बैठे ये बाबा लोग चुटकी बजाते ही लड़की, नौकरी, पहला प्यार, व्यवसाय को आपके कदमों में कर देंगे। यही नहीं यदि आपको पढ़ाई में मन नहीं लग रहा तो ये बाबा लोग समाधान जानते हैं। पारिवारिक कलह का तो षर्तिया इलाज करते हैं यानी षत प्रतिषत नहीं बल्कि 102 प्रतिषत। अब बताइये आखिर क्यों न लोग इन बाबा के पीछे दौड़े। प्रषासनिक अमला इन ठगों के षर्तिया इलाज की सुध नहीं ले रहे तभी तो सरेआम ये बाबा लोग भोले भाले लोगों को अपनी ठगी का षिकार बनाते हैं। 


live aaryaavart dot com
कुमार गौरव, 
सहरसा

कोई टिप्पणी नहीं: