जया बच्चन सैफई महोत्सव का उद्घाटन करेंगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 23 दिसंबर 2014

जया बच्चन सैफई महोत्सव का उद्घाटन करेंगी

उत्तर प्रदेश में समाजवादियों का खास पर्व कहे जाने वाले सैफई महोत्सव की तैयारियां जोरशोर से शुरू हो गई हैं। 26 दिसंबर से 8 जनवरी, 2015 तक रणवीर सिंह की स्मृति में चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन सांसद जया बच्चन करेंगी। सैफई कस्बे में होने वाले इस महोत्सव में समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित सभी बड़े-छोटे नेताओं की उपस्थिति रहेगी।

पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि इस मौके पर शानदार प्रदर्शनी, आकर्षक स्टाल, व्यापार मेला, हॉकी, बॉलीबॉल और बैडमिंटन टूर्नामेंट, कुश्ती दंगल, ग्रामीण क्रिकेट लीग, बालू कला, बैलून डांस के अलावा 26 से 29 दिसंबर तक महोत्सव मैदान क्षेत्र में 200 कलाकारों के लोकनृत्यों की प्रस्तुति भी होगी। महोत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सैफई महोत्सव का शुभारंभ 26 दिसंबर को हनुमान जी की मूर्ति स्थापना, हवन पूजन के साथ होगा। प्रात: मास्टर चंदगीराम स्टेडियम में लोक नृत्य, ड्रैगन डांस एवं उद्घाटन समारोह होगा। महोत्सव का उद्घाटन राज्यसभा सांसद जया बच्चन करेंगी। साथ ही छोटे-बड़े पर्दे के कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होगीं।

27 दिसंबर से 7 जनवरी, 2015 तक इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग के मैच होगें। 27 दिसंबर को देवी जागरण, 28 दिसंबर को प्रो. राम गोपाल यादव के संरक्षण में स्कूली बच्चो की सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा, बॉडी बिल्डर्स शो तथा लड़कियों का कराटे शो होगा। 30 दिसंबर को फाग, दिवाकर द्विवेदी की भोजपुरी प्रस्तुति, मालिनी अवस्थी का गायन, मुरारीलाल शर्मा पार्टी का बृज लोकनृत्य एवं न्यूजीलैंड का फायर नृत्य, 31 दिसंबर को रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर, गीतांजलि शर्मा के बृजनृत्य, लंगा गायन, सुप्रिय जोशी व शशि सुमन का नृत्य गायन तथ आतिशबाजी के साथ नववर्ष का स्वागत होगा।

नववर्ष के पहले दिन 1 जनवरी, 2015 को ब्रह्माकुमारी का खुशियों भरा जीवन कार्यक्रम, सूफी गायन, फिल्मी अभिनेत्री मोनिका बेदी एवं आर्केस्टा कलाकारों की स्वरांजलि संध्या, 2 जनवरी को कुश्ती दंगल, जिसमें सपा मुखिया की विशेष उपस्थिति होगी। शाम को शाम-ए-गजल कार्यक्रम होगा। महोत्सव में 3 जनवरी को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन की धूम रहेगी इसमे सुप्रसिद्ध कवि अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। इसका संचालन हिंदी संस्थान के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह करेंगे। 3 जनवरी को साइकिल मैराथन और 4 जनवरी को मेडिकल छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति तथा नौटंकी और 5 जनवरी को पंच एवं सहकारिता सम्मेलन होगा, जिसके संरक्षक शिवपाल सिंह यादव हैं।

शाम में प्रादेशिक लोक गायन कार्यक्रम होगा। सैफई महोत्सव में 6 जनवरी को विकलांगों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। 8 जनवरी को संगीत संध्या एवं रंगारंग समापन समारोह होगा। इस पूरे महोत्सव के संयोजक सांसद तेज प्रताप सिंह यादव तथा अध्यक्ष सांसद धर्मेद्र यादव हैं। रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव समिति सभी कार्यक्रमों को भव्य रूप देने में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: