पश्चिम बंगाल में करोडों रूपये के शारदा चिट फंड घोटाला मामले में गिरफतार राज्य के परिवहन मंत्री मंत्री मदन मित्रा ने आज आरोप लगाया कि केन्द्रीय जांच ब्यूरो .सीबीआई. उस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का नाम लेने के लिये दबाव बना रहा है। तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजे गये श्री मित्रा ने कल मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हराधन मुखर्जी की अदालत में कहा..मुझ पर मेरी पार्टी के नेताों का नाम लेने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। पूछताछ करने वाले अधिकारी मुझ पर यह कहने के लिये दबाव बना रहे हैं कि सुश्री बनर्जी घोटाले में शामिल थीं और उन्होंने पैसा लिया।.. उन्होंने सीबीआई पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताडित करने का भी आरोप लगाया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हराधन मुखर्जी ने मित्रा की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उनकी हिरासत तीन दिन के लिए बढ़ा दी। अदालत ने सीबीआई को उन्हें 19 दिसंबर को अदालत में पेश करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें