पाकिस्तान में खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की राजधानी पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कू ल में मारे गए 141 लोगों को धीरे. धीरे सुपुर्द ए खाक किया जा रहा है। पाकिस्तान सरकार ने इस हमले को राष्ट्रीय त्रासदी करार दिया है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। घटना से पाकिस्तान ही नहीं पूरे विश्व में शोक की लहर है। भारत के स्कूलों में भी इस घटना पर शोक जताते हुये आज दो मिनट का मौन धारण किया गया।
पेशावर में आर्मी स्कूल में तालिबानी आतंकवादियों के हमले में मारे गये।32 छात्रों और नौ र्कमचारियों के जनाजे निकाले जा रहे हैं और उन्हें दफन करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इस्लामी रीति रिवाज के अनुसार कल शाम से ही कुछ लोगों का अंतिम संस्कार किया जाने लगा। मारे गए बच्चों के जनाजे में उनके परिजनों और रिश्तेदारों के साथ सैकड़ों शोकाकुल लोग शामिल हो रहे हैं।
दुनिया भर में इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। यहां तक कि हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकि स्तान के सहयोगी अफगान तालिबान ने भी इसकी निंदा करते हुए इसे इस्लाम के विरूद्ध करार दिया है। अफगानिस्तान तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि संगठन पेशावर हमले में मारे गए बच्चों के परजिनों को शो संदेश भ्ोज रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें