बिहार विधानसभा में आज मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के सदन से बहिर्गमन के बीच वित्तीय वर्षा 2014श।5 का द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधानसभा में भोजनावकाश के बाद जब कार्यवाही शुरू हुई तब एक बार फिर भाजपा के सदस्य विधि व्यवस्था . धान की अधिप्राप्ति और खाद्य सुरक्षा के मुद्दे पर सदन में चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे।भाजपा के सदस्य अपनी मांगों को लेकर सदन के बीच आकर नारेबाजी कर रहे थ्ो। सभाध्यक्ष ने सदस्यो से अपनी सीट पर जाने का आग्रह किया लेकिन जब वे नहीं माने तब सभा की कार्यवाही शाम चार बजकर पचास मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
सभा की कार्यवाही दुबारा शुरू होने के बाद भाजपा के सदस्य एक बार फिर सदन केबीच में आकर शोर गुल और नारेबाजी करने लगे। हंगामे के बीच ही वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव ने वित्तीय वर्ष 2014 श।5 का द्वितीय अनुपूरक बजट और तत्संबंधी विनियोग विधेयक पेश किया 1 इसके बाद भाजपा के सदस्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर गये। बाद में द्वितीय अनुपूरक बजट और तत्संबंधी विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इसके साथ ही सरकार को बिहार राज्य की संचित निधि से 45 अरब दो करोड़ 99 लाख 55 हजार रूपये व्यय करने की अनुमति मिल गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें