बिहार विधान परिषद में आज र्सवसम्मति से डा0 राम मनोहर लोहिया . जननायक र्कपूरी ठाकुर और राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. परिषद में आचार संहिता समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कु मार ने डा0 राम मनोहर लोहिया . जननायक र्कपूरी ठाकुर और बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारत रत्न दिये जाने का प्रस्ताव रखा. इस पर प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि इन नेताों को यह सम्मान देने पर केन्द्र सरकार को विचार करना चाहिए. इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है ।
श्री कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय को केन्द्र सरकार ने जो भारत रत्न की उपाधि दी है वह पहले ही मिलनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी का कार्यकाल हमेशा लोगों को याद रहेगा. श्री वाजपेयी ने जिस बेहतर ढंग से गठबंधन की सरकार को चलाया था वह प्रशंसनीय है । इस पर सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सदन की भावनाों से केन्द्र को अवगत करा दिया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें