रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने आज कहा कि अगले वर्ष दिसम्बर तक गंगा नदी पर पटना के दीघा और सोनपुर के बीच रेल सह सड़क पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. श्री सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर जंक्शन पर आयोजित समारोह में 160 करोड़ रुपये की लागत से 140 किलोमीटर लंबी हाजीपुर शबछवाड़ा भाया मुजफफरपुर विद्युतीकृत रेल लाईन का लोकार्पण करने के बाद कहा कि भारतीय रेल का निर्माणाधीन बिहार का मेगा प्रोजेक्ट गंगा नदी पर पटना के दीघा और सोनपुर के बीच रेल सह सड़क पुल का निर्माण दिसम्बर 2015 तक पूरा कर लिया जायेगा 1 उन्होंने कहा कि इस पुल के लिए पहुंच पथ बनाने में बिहार सरकार विलंब कर रही है जिससे इस पुल के निर्माण और लागत में वृद्धि हो रही है । रेल राज्य मंत्री ने कहा कि यदि बिहार की सरकार पहुंच पथ बनाने में सक्षम नही है तो भूतल परिवहन मंत्रालय सहयोग करने को तैयार है। उन्होंने कहा कि देश में पांच लाख करोड़ रुपये से ज्यादा लागत की रेल परियोजना लंबित है । इसमें बिहार की 30 परियोजनाएं भी शामिल है । केन्द्र में मोदी सरकार बनने के बाद बिहार की इन परियोजनाों के लिए धन उपलब्ध कराया गया है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि केन्द्र में आठ माह पूर्व मोदी सरकार के गठन के बाद देश के राजनीति स्वरुप में बदलाव आया है और देश में विकास की गति बढ़ी है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार बिहार को आगामी केन्द्रीय रेल बजट में र्सवोच्च प्राथमिकता देकर अधिक से अधिक धन उपलब्ध करायेगी. रेल राज्य मंत्री ने कहा कि इस रेल खंड के विद्युतीकरण से स्थानीय लोगों को लाभ होगा और उन्हें प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी 1 उन्होंने कहा कि 2002 में हाजीपुर रेल जोन की स्थापना हुयी थी। उसके बाद से इस जोन ने काफी प्रगति की है । हाजीपुर जोन का आज देश में चौथा स्थान है । श्री सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारतीय रेल को दुनिया के आधुनिकतम रेल बनाना चाहते हैं ताकि दुनिया में भारतीय रेल का नाम हो।उन्होंने कहा कि विद्युतीकरण किये गये इस रेलखंड का निमाणर कार्य 2008 में शुरु किया गया था और इसकी लंबाई 330 किलोमीटर है । इस खंड पर 45 आर्दश स्टेशन और 50 मॉडल स्टेशन है। रेल राज्य मंत्री ने विद्युतीकरण का कार्य समय पर पूरा कर लिये जाने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे को एक लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि हाजीपुर जोन में 15 सौ करोड़ रुपये की लागत से रेल चक्का निर्माण कारखाना का कार्य पूरा हो गया है जिसमें प्रतिदिन बड़े पैमाने पर रेल चक्का का निर्माण होगा.
श्री सिन्हा ने झारखंड और जम्मूशकश्मीर के विधान सभा चुनाव में पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर की और कहा कि देश में प्रधानमंत्री श्री मोदी की लहर चल रही है और यह जीत उसी का परिणाम है । उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भी उनकी पार्टी जीत हासिल कर सरकार बनायेगी. समारोह को सीवान से भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: के सांसद ओम प्रकाश यादव. हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर समस्तीपुर जिले के उजियारपुर के भाजपा सांसद नित्यानंद राय . वैशाली के विधायक अच्युतानंद सिंह और महेन्द्र बैठा के अलावा पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार भी मौजूद थें. बाद में श्री सिन्हा सीवान के लिए रवाना हो गये। सीवान जंक्शन पर सीवानशभटनी रेल खंड के विद्युतीकृत कार्य का लोर्कपण किया और हरी झंडी दिखाकर मालगाड़ी को रवाना किया 1 उन्होंने कहा कि 60 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 50 किलोमीटर लंबी इस विद्युतीकृत रेल लाईन के शुरु होने से इस क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा.
रेल राज्य मंत्री ने देश के प्रथम राष्ट्रपति डा0 राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक गांव जीरादेई रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाों को बढ़ाने और स्टेशन पर डा0 प्रसाद की आदमकद प्रतिमा लगाने का भी निर्देश पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार को दिया 1 उन्होंने कहा कि इन काया6 को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा 1 उन्होंने कहा कि छपरा से वाराणसी और छपरा से लखनऊ के बीच प्रस्तावित दो ट्रेनों को शीघ्र ही चलाया जायेगा.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें