हिंदी सिनेमा के दिग्गज हास्य कलाकार एवं निर्माता.. निर्देशक देवेन वर्मा का दिल का दौरा पडने और गुर्दा खराब होने के कारण आज तडके यहां अपने निवास पर निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उन्होंने तडके लगभग दो बजे अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनकी पत्नी रूपा गांगुली हैं। श्रीमती गांगुली बीते जमाने के जाने माने अभिनेता अशोक कुमार की छोटी बेटी हैं।
देवेन वर्मा का गृहनगर पुणे था जहां से उन्होंने राजनीति और समाजशास्त्र में स्नातक की पढाई की। इसके बाद अभिनेता बनने का सपना संजोये उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा। उन्होंने अंगूर.चोरी मेरा काम.अंदाज अपना अपना. बेमिसाल. जुदाई. दिल तो पागल है और कोरा कागज समेत कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया। वह हास्य चरित्रों के लिये कई दिग्गज निर्माता .. निर्देशकों की पहली पसंद थे जिनमें बासु चटर्जी. हृषिकेश मुखर्जी और गुलजार जैसे नाम शामिल हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा कुछ मराठी और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया।
वह आखिरी बार बडें पर्दे पर वर्ष 2013 में कलकत्ता मेल में नजर आये। उनकी अंत्येष्टि आज शाम यरवदा शवदागृह में होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें