संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के करीब 50 से अधिक सांसदों ने आज संसद परिसर में मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उस पर जनता के साथ हर मुद्दे पर धोखा देने का आरोप लगाया। एक तरफ संसद के द्वार पर तृणमूल कांग्रेस के करीब 20 से अधिक सांसद मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो ठीक उनके सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास करीब 30..35 कांग्रेसी सांसद भाजपा सरकार को .छह महीने में यू टर्न. की सरकार बताते हुए नारेबाजी कर रहे थे।
तृणमूल कांग्रेस के सांसद संसद के प्रवेश द्वार पर इस तरह इक्टठे होकर खड़े थे कि कोई व्यक्ति संसद में प्रवेश भी नहीं कर सकता था। वे मोदी सरकार मुर्दाबाद तथा वंदे मातरम के भी नारे लगा रहे थे। उनके सामने कांग्रेसी सांसद भी मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए .काला धन. के मुद्दे पर भाजपा के .यू टर्न. की आलोचना कर रहे थे और कह रहे थे कि छह महीने के भीतर ही सरकार की असलियत सामने आ गयी और मोदी की पोल खुल गयी है। दोनों पार्टियों के सांसदों ने करीब 20 मिनट तक जमकर नारेबाजी की और संसद के भीतर भी हंगामा करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें