आस्ट्रेलिया में बल्लेबाज फिलिप ह्यूज के लिये उनके प्रशंसकों से लेकर साथी क्रिकेटर अपने अपने अंदाज में प्यार और श्रद्धांजलि र्समपित कर रहे हैं और इसी के चलते सोमवार को एक क्लब मैच के दौरान घरेलू टीम ने रिकार्ड से कुछ दूर होने के बावजूद ह्यूज के टेस्ट कैप नंबर 408 पर अपनी पारी घोषित कर दी। क्लब टीम शान मैकआर्थर के खिलाडि़यों ने वीआरआई डेलाकांबे टीम के खिलाफ अपने मैच में क्लब के रिकार्ड से कुछ दूर होने के बावजूद अपनी पारी घोषित कर दी। टीम अपने क्लब रिकार्ड से उस समय केवल 11 रन दूर थी लेकिन ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिये टीम ने रिकार्ड को छोड़ अपनी पारी 63 ओवरों में 408 के स्कोर पर घोषित कर दी। 408 ह्यूज का टेस्ट कैप नंबर है। ह्यूज का बाउंसर लगने से निधन हुआ है। जब खिलाडि़यों ने मैदान को पारी घोषित करने के बाद छोड़ा तो उस समय 63 ओवर हुये थे। शैफील्ड शील्ड मैच के दौरान जब 25 वर्षीय ह्यूज के साथ र्ददनाक हादसा हुआ तो उस समय ह्यूज भी 63 रन पर नाबाद थे। ह्यूज के इस स्कोर को भी स्कोरबोर्ड पर दिखाया गया है और उन्हें रिटायर्ड हर्ट देने के बजाय नाबाद रखा गया है।
मैकआर्थर ने अपने अनोखे अंदाज में दी गई श्रद्धांजलि के बारे में कहा..हमने सोचा कि यदि हम 408 के स्कोर तक पहुंचेंगे तो पारी घोषित करेंगे जो ह्यूज के लिये श्रद्धांजलि होगी। लेकिन जब हम ग्राउंड पर थे तो उस समय हमें यह भी नहीं पता था कि हमने 63 ओवरों में यह स्कोर बनाया है। यह असाधारण है। यह ह्यूज का नाबाद और आखिरी स्कोर भी है। इस बीच आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबोट ने संसद में भी ह्यूज को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा.. ह्यूज के निधन से देशवासी इतने प्रभावित इसलिये हुये हैं क्योंकि क्रिकेटर का निधन बेहद ही कम उम्र में हुआ है। वह टेस्ट टीम में वापसी करने वाले थे और अपने आखिरी मैच के दौरान नाबाद 63 रन पर थे। खेल गर्व का अनुभव कराता है न कि दुख का। हम सभी इस युवा खिलाड़ी को अपनी ओर से श्रद्धांजलि देते है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें