सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड .बीएसएनएल. की कमजोर सेवा. बार बार फोन कटने और इंटरनेट नहीं चलने का मामला आज लोकसभा में जोर शोर गूंजा। शून्य काल के दौरान विभिन्न दलों के कई सदस्यों द्वारा यह मामला उठाए जाने पर ससंदीय कार्य मंत्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि बीएसएनएल की सेवा की स्थिति से सब परिचित है और इस मामले को संबंधित मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की कोटापल्ली गीता ने यह मामला उठाते हुए कहा कि बीएसएनएल की सेवा खराब है और इससे एक मिनट तक भी बात करना मुश्किल हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे छात्रों और आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुश्री गीता का र्समथन करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के एम बी राजेश. तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय और शिवसेना के अरविंद सावंत खडे हो गये और सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की। इसे मुद्दे को उठाते हुए भारतीय जनता पार्टी के नारायण भाई भीखाभाई कछारिया ने कहा कि बीएसएलएन की खराब सेवा के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। हालांकि तमाम आवश्यक सेवाएं इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें