झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने आज यहां बताया कि चौथे चरण में मधुपुर देवघर :अजा : बगोदर : अजा : गांडेय जमुआ :अजा : चंदनकियारी :अजा : सिन्दरी निरसा झरिया टुंडी बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह सात बजें से दिन के तीन बजें तक मतदान होगा जबकि बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्रों में कल सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक मतदान होगा। सभी मतदान केन्द्रो पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है। श्री जाजोरिया ने बताया कि इन क्षेत्रों में 16 महिला उम्मीदवार समेत कुल 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जबकि कुल मतदाता 4348709 है जिसमे पुरुष मतदाता 2342954 है और महिला मतदाता 2003516 है । इन क्षेत्रों में र्सविस मतदाता 2236 है । इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में 12 सामान्य और तीन अनुसूचित जाति के लिये है। इन क्षेत्रों में कुल केन्द्रों की संख्या 3718 है जिसमें अति संवेदनशील 716 मतदान केन्द्र हैं जबकि 2007 मतदान केन्द्र संवेदनशील है।
श्री जाजोरिया ने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रोंकी संख्या 335 है जबकि आर्दश मतदान केन्द्रों की संख्या 183 है । इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा ने 13 बसपा ने 14 भाकपा ने 03 माकपा ने 02 कांग्रेस ने 11 राष्ट्रवादी कांग्रेस ने 02 आजसू ने 02 झाविमों प्रजातांत्रिक ने 14 राजद ने 04 और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 15 उम्मीदवार मैदान में उतारे है। इसके अलावा 67 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।उन्होने बताया कि दो स्थानों धनबाद और बोकारो विधानसभा क्षेत्रों में वोटर वेरीफाइबल पेपर आडिट ट्रेल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये लगभग 27410 मतदानर्कमियों को तैनात किया गया है । स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये 15 सामान्य आब्र्जवर छह व्यय आब्र्जवर दो पुलिस आब्र्जवर दो अवेयरनेस आब्र्जवर और 1069 माइक्रो आब्र्जवर तैनात किए गये है ।
इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार ने यहां बताया कि कल होने वाले मतदान की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है । उन्होंने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी है तथा छह हेलीकॉप्टरों से निगरानी भी की जाएगी। स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए 45 हजार से अधिक पुलिर्सकमियों की तैनाती की गयी है। राज्य में कल चौथे चरण के मतदान मे जिन प्रमुख नेताों का भाग्य ईवीएम में बंद होगा उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक पूर्व मंत्री उमाकांत रजक पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी विधायक विनोद कुमार सिंह पूर्व विधायक चन्दि्रका महथा पूर्व मंत्री सरफराज अहमद और विधायक अरुप चटर्जी शामिल है

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें