झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिये चुनाव प्रचार समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 12 दिसंबर 2014

झारखंड में चौथे चरण के चुनाव के लिये चुनाव प्रचार समाप्त

fourth-phase-election-caimpaign-jharkhand
झारखंड में चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में 14 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिये आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी के जाजोरिया ने यहां बताया कि चौथे चरण में मधुपुर देवघर :अजा :    बगोदर  : अजा : गांडेय    जमुआ :अजा : चंदनकियारी :अजा : सिन्दरी    निरसा  झरिया    टुंडी  बाघमारा विधानसभा क्षेत्रों में आज दिन के तीन बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया जबकि बोकारो और धनबाद विधानसभा क्षेत्रों में शाम के पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हुआ. श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 217 उम्मीदवार चुनाव मैदान मे है जिनमें 16 महिला उम्मीदवार है । इन क्षेत्रों में कुल मतदाता 43लाख 48 हजार 709 है जिसमे पुरुष मतदाता 23 लाख 42 हजार 954 है जबकि महिला मतदाता 20 लाख तीन हजार 516 है और र्सविस मतदाता 2236 है । उन्होंने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में 12 सामान्य और तीन अनुसूचित जाति के लिए है । सबसे अधिक मतदाता बोकारो में चाराख 92 हजार 69 है जबकि सबसे कम मतदाता चंदनकियारी.अजा. दो लाख 17 हजार 997 है ।

श्री जाजोरिया ने बताया कि इन 15 विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 3718 है जिसमें अति संवेदनशील 716 और 2007 संवेदनशील मतदान केन्द्र है । उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग मतदान केन्द्रोंकी संख्या 335 है जबकि आर्दश मतदान केन्द्र की संख्या 183 है । उन्होंने बताया कि इन विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिये लगभग 27410 मतदानर्कमी को तैनात किया जायेगा 1 उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिये 15 सामान्य आब्र्जवर    छह व्यय आब्र्जवर    दो पुलिस आब्र्जवर    दो अवेयरनेस आब्र्जवर और 1069 माइक्रो आब्र्जवर तैनात रहेंगे. चौथे चरण के चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह    केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह  लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान     पूर्व केन्द्रीय मंत्री शकील अहमद    राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव    बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी    भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन    झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी पूर्व केन्द्रीय मंत्री शिबू सोरेन  राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन  पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय  और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत अनेक लोगों ने भाग लिया . चौथे चरण के चुनाव मे जिन प्रमुख नेताों के भाग्य का फैसला होना है उनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी    राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेश पासवान  राज्य के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री मन्नान मल्लिक पूर्व मंत्री उमाकांत रजक    पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी    विधायक विनोद कुमार सिंह    पूर्व विधायक चन्दि्रका महथा  पूर्व मंत्री सरफराज अहमद  और विधायक अरुप चटर्जी शामिल है ।

कोई टिप्पणी नहीं: