एक बार फिर से पाक के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ ने भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला बोला है. मुशर्रफ का कहना है कि आत्मसम्मान की बलि देकर भारत से दोस्ती संभव नहीं है. दोनों देशों के बीच दोस्ती समान शर्तों पर ही संभव है. मुशर्रफ ने यह भी कहा कि लोगों को उनके बारे में गलत अवधारणा है कि वह भारत से दोस्ती नहीं चाहते. जबकि उनके ही कार्यकाल में दोनों देशों के रिश्ते अच्छे रहे हैं.
पाक के एक समाचार चैनल को दिए साक्षात्कार में मुशर्रफ ने कहा, 'मेरे नेतृत्व में दोनों देश कश्मीर, सर क्रीक और पानी मसले से जुड़े अहम विवाद को खत्म करने के करीब पहुंच गए थे.' साक्षात्कार के दौरान जब मुशर्रफ से करगिल ऑपरेशन का मास्टरमाइंड होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह बात मानी लेकिन यह इशारा किया कि भारत ने भी बांग्लादेश के गठन में भूमिका निभाई थी. उन्होंने कहा, 'भारत ने ऐसे सैन्य ऑपरेशन किए इसलिए करगिल हुआ.'
परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भविष्य में भारत और पाक के बीच दोस्ती संभव है लेकिन इसके लिए भारत को सीजफायर तोड़ना बंद करना होगा. सीजफायर तोड़ने का आरोप भारत पर मढ़ते हुए मुशर्रफ ने कहा कि दोनों देशों में दोस्ती हो सकती है लेकिन भारत बार-बार सीजफायर का उल्लंघन करे, हमारे सैनिकों की हत्या करे और ब्लूचिस्तान में आतंकवाद की फंडिंग करता रहे तो ऐसे में रिश्ते नहीं सुधर सकते. उन्होंने कहा कि मोदी के पीएम रहते हुए भी संबंध अच्छे हो सकते हैं लेकिन पाकिस्तान भारत के सामने झुकनेवाला नहीं है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें