हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मनचलों की धुनाई करने वाली सोनीपत के थाना गांव की दो बहनों पूजा और आरती को आगामी गणतंत्र दिवस पर नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की आज घोषणा की। दोनों बहनें रोहतक के आईसी कॉलेज की बीसीए फाइनल की छात्रा हैं। कल वे बस से घर जा रही थीं.तभी रास्ते में तीन मनचलों ने उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी जो रोहतक बस अड्डे से ही उनके साथ बस में चढ़ गए थे। विरोध करने पर लड़के मारपीट पर उतारू हो गये। इस पर दोनों बहनों ने हिम्मत का परिचय देते हुए मनचलों की ऐसी धुनाई की कि तीनों भाग खड़े हुए।
पुलिस ने तीनों आरोपियों दीपक. कुलदीप और मोहित को गिरफतार कर लिया है। मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक और परि वह न विभाग को निर्देश दिये हैं कि ह रि याणा र ोड वेज की बसों में यात्रा कर ने वाले सभी यात्रियों विशेषकर महि लाओें की सुर क्षा के लिए विशेष कदम उ ठाये जायें। बसों के चालकों और परि चालकों को भी ऐसी घट नाएं र ोकने के निर्देश दिए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें