कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी अच्छे दिन आयेंगे का प्रचार करते थे लेकिन ये अच्छे दिन सिर्फ चार पांच उद्योगपतियो और कॉरपोरेट घरानों के लिये ही आये हैं। श्री गांधी ने आज दुमका के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की एक चुनावी रैली में कहा लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी देश मे अच्छे दिन लाने का वायदा करते थे लेकिन ये अच्छे दिन सिर्फ चार पांच बड़े उद्योगपतियो और कॉरपोरेट घरानो के लिये है । मै आपको बताऊंगा कि अच्छे दिन किसानो आदिवासियों श्रमिकों और महिलाों के लिये नहीं है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी देश के युवाओं को रोजगार देने का जोर शोर से प्रचार करते थे लेकिन सरकार बनने के छह माह के बाद भी देश में नौकरियों का सृजन नहीं हो रहा है और इस सरकार ने अब तक एक भी व्यक्ति को नौकरी नहीं दी है। उन्होंने कहा..श्री मोदी जी कहते है कि पिछले साठ वर्षो में कुछ नहीं किया गया है लेकिन सच्चाई यह है कि देश के किसानों आदिवासियों और व्यावसायियों ने देश को बदला है । कोई भी अकेला आदमी देश को बदल नहीं सकता है और जो इस तरह के सवाल उठा रहे है कि देश में क्या किया गया है वे कांग्रेस पर नहीं बल्कि आप पर सवाल उठा रहे है और आपके माता..पिता पर सवाल उठा रहे है । आप लोगों को समझ जाना चाहिये कि ऐसे लोग देश को अपनी मुठ्ठी में करना चाहते है।
श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर प्रहार करते हुये कहा कि वह आस्ट्रेलिया गये थे और वहां के किसानो से बातचीत की। खेती के गुर सीखने के बाद श्री मोदी अब देश के किसानों को खेती करना सिखायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब शब्द को नहीं चाहते है और न ही देश से गरीबी हटाये जाने के पक्ष में है लेकिन किसी भी हाल में गरीबो को देश से समाप्त करना चाहते है। श्री गाँधी कहा मैं आपको बताऊंगा कि पिछले छह माह में क्या किया गया है। आप लोगों को झाडू दे दी गयी है। इसके बाद कुछ लोग आकर आपके घरों और जमीनों पर कब्जा कर लेंगे और फिर आप पूरे देश में झाडू लगाते घूमिये। श्री मोदी देश के कुछ गिने चुने कॉरपोरेट घरानों को मजबूत करना चाहते हैं क्योकि ये घराने उनके मित्र है और चुनाव प्रचार में इन उद्योगपतियों ने ही श्री मोदी केलिये सारा खर्च वहन किया था। श्री गाँधी ने कहा कि अगर झारखंड में काँग्रेस सत्ता मे आती है तो मयूराक्षी बाँध के विस्थापितो का पर्याप्त मुआवजा दिया जायेगा और किसानों को 24 घंटे बिजली पानी की सुविधा मुहैया कराई जायेगी। काँग्रेस पार्टी राज्य के प्रत्येक गाँवो में पक्की सड़कों और अन्य बुनियादी सुविधाों के विकास पर ध्यान देगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें