पोप की अपील हिंसा का मार्ग छोड शांति की राह अपनायें आतंकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 17 दिसंबर 2014

पोप की अपील हिंसा का मार्ग छोड शांति की राह अपनायें आतंकी

pope-appeal-to-terrist
ईसाइयों के र्सवोच्च धार्मिक गुरू पोप फ्रांसिस ने कल अलग अलग तीन देशों पाकिस्तान. आस्ट्रेलिया और यमन में हुए आतंकवादी हमले की कडी भत्र्सना करते हुए आज आतंकवादियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोडकर शांति के पथ पर चलें। पोप फ्रांसिस ने सेंट पीटर्स स्क्वायर पर हजारों लोगों को संबोधित करते हुए कहा ... पाकिस्तान. यमन और आस्ट्रेलिया में हुए आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों के लिए मैं आपके साथ मौन प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उन्हें अपनी शरण में ले और हिंसा के  मार्ग पर चलने वालों का हृदय परिवर्तित करे. जिन्होंने बच्चों को भी नहीं छोडा।
      
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के पेशावर में एक सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले में 132 बच्चों समेत 141 लोग मारे गये और कई अन्य घायल हो गये।इसी तरह  यमन के अल बायदा प्रांत में कल हुए दो कार बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये हैं। पहला कार बम विस्फोट कल शाम रद्दा शहर में एक जांच चौकी के निकट उस समय हुआ जब वहां से एक स्कूल बस गुजर रही थी। इस विस्फोट में 20 से अधिक स्कूली बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गयी। दूसरा बम विस्फोट एक शैक्षणिक संस्थान में हुआ जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। आस्ट्रेलिया में इसी तरह एक 50 वर्षीय व्यक्ति हारून मोनिस ने सिडनी के एक कैफे में कल 16 घंटे तक लोगों केा बंधक बनाये रखा 1इस घटना में हारून के अलावा दो लोग मारे गये।

कोई टिप्पणी नहीं: