सरकारी हिस्सेदारी घटने से पूंजी की तंगी वाले बैंकों को होगा लाभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 18 दिसंबर 2014

सरकारी हिस्सेदारी घटने से पूंजी की तंगी वाले बैंकों को होगा लाभ

government-planing-for-banking-privatisation
मंत्रिमंडल के सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी पूंजी के जरिये सरकारी हिस्सेदारी कम करने की मंजूरी देने से पूंजी की तंगी से जूझ रहे बैंकों पर सकारात्मक प्रभाव पडेगा। साख निर्धारण करने वाली एजेंसी मूडीज की इनवेस्टर सेवा ने यहां जारी बयान में कहा है कि बैंकों को पूंजी उपलब्ध कराने के लिए संसाधन सीमित होने के मद्देनजर सरकारी हिस्सेदारी कम करके निजी पूंजी बढाये जाने से कम पूंजी की समस्या से जूझ रहे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को लाभ होगा। गत 10 दिसंबर को मंत्रिमंडल ने बेसल तीन मानकों के अनुरूप बैंकों के पूंजी स्तर में सुधार लाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी को कम कर 52 प्रतिशत करने को मंजूरी दी।मूडीज ने कहा है कि ग्यारह बैंकों में सरकार की हिस्सेदारी 56 प्रतिशत से लेकर 84 प्रतिशत तक है और रिण  जमा तथा शाखाों के आधार पर भारतीय बैंकिंग तंत्र में उनकी हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। मंत्रिमंडल ने बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी को 51 प्रतिशत से कम करने की अनुमति नहीं दी है क्योंकि इससे कम होने से बैंकों पर सरकारी नियंत्रण पर असर पडेगा। 

मंत्रिमंडल ने कहा है कि बैंकों में चरणबद्ध तरीके से सरकारी हिस्सेदारी को कम कर 52 प्रतिशत तक लाने से वर्ष 2015 से 2019 के दौरान बाजार से 1.61 करोड रूपये की पूंजी जुटायी जायेगी। मूडीज ग्यारह सरकारी बैंकों का साख निर्धारण करती है और उन बैकों को 31 मार्च 2019 तक बेसल तीन मानको के अनुरूप डेढ लाख करोड रूपये से लेकर 2.2 लाख करोड रूपये की टियर एक पूंजी की जरूरत होगी। पिछले चार वर्षों में सरकार ने बैंकों को 58600 करोड रूपये की पूंजी उपलब्ध करायी है। आर्थिक शिथिलता से बैंकों के जोखिम वाले रिण में बढोतरी हुयी है जिससे उसकी संपदा गुणवत्ता भी प्रभावित हुयी है। इससे बैंकों के लाभ और पूंजी जुटाने पर असर पडा है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में बैंकों को 11200 करोड रूपये की पूंजी देने का प्रावधान किया है। मूडीज ने कहा है कि 11 बैंकों में सरकारी हिस्सेदारी को 11 प्रतिशत पर लाने से उनमें वर्तमान बाजार मूल्य पर 729 अरब करोड रूपये की नयी पूंजी आयेगी जिससे उनका टियर एक पूंजी अनुपात 8.2 से लेकर 12.2 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। अभी यह अनुपात 7.3 से 9.6 प्रतिशत के बीच है।

कोई टिप्पणी नहीं: