विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक अशोक सिंघल ने आज भारतीय जनता पार्टी .भाजपा. के नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार से .घर वापसी. की व्यवस्था को कानूनी मान्यता प्रदान करने की मांग की है। घर वापसी. की व्यवस्था को कानूनी मान्यता देने का आधार बताते हुए श्री सिंघल ने कहा कि पहली बार राजा दादिर के समय सिंध पर हमला करके हिंदुओं को धर्मांतरित किया उस समय देवल रिषी ने घर वापसी की धार्मिक व्यवस्था दी. यह धर्मांतरण नहीं है। उन्होंने इस ऐतिहासिक तथ्य को केंद्र सरकार को स्वीकार करने में देर नहीं करनी चाहिए। उन्होंने देवल रिषी के उसी .घर वापसी. की धार्मिक व्यवस्था को कानूनी मान्यता देने की मांग की है।
श्री सिंघल ने कहा कि अपने देश में हिंदूओं का धर्मांतरण लव जेहाद के माध्यम से करवाने का तथ्य समाज के सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भी सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए ताकि धोख्ो से धर्मांतरण करवाने का अिभयान बंद किया जा सके 1
उल्लेखनीय है हिंदू संगठन ने उन लोगों को फिर से हिंदू धर्म स्वीकार कर लेने को उनकी ..घर वापसी.. बता रहा है जिन्होंने कभी किसी वजह से धर्मांतरण कर लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें