पाकिस्तान के पेशावर में एक आर्मी पब्लिक स्कूल पर तालिबानी आतंकवादियों के हमले की घटना के बाद झारखंड में आज हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है । राज्य के पुलिस महानिदेशक राजीव कु मार ने यहां बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय और खुफिंया विभाग से प्राप्त जानकारी के बाद राज्य के सभी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और सभी पुलिस अधीक्षकों को जिलों में तथा स्कूलों में सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
इस बीच कल पेशावर में मारे गए बच्चों की घटना के मददेनजर राजधानी रांची समेत राज्य के सभी स्कूलों में छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। दूसरी तरफं राजधानी रांची के क्लब रोड में आज देर शाम एक कार विस्फोट के बाद धू धूकर जल गई. हांलाकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें